Today Train Cancelled List: उधमपुर रेलवे स्टेशन (एमसीटीएम) से जम्मू और पठानकोट के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पठानकोट के बीच चलने वाली दोनों डीएमयू ट्रेनें 6 मार्च तक रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है, जिससे दैनिक यात्रियों के साथ-साथ अन्य यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जम्मू रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग (पीएनआई) कार्य चल रहा है, जिसके कारण 8 से 15 जनवरी तक डीएमयू ट्रेनें पहले ही रद्द की गई थीं। वहीं, अब रेलवे द्वारा जारी नए निर्देशों के तहत PNI कार्य के चलते 15 जनवरी से 6 मार्च तक और अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें
रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनकी सूची इस प्रकार है:
अन्य ट्रेनों पर असर
जम्मू रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने अगले 51 दिनों तक 14 ट्रेनों का संचालन रद्द किया है। इसके साथ ही, कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है।
श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें
रद्द की गई ट्रेनों और बदले हुए समय का असर श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ेगा। इस वजह से श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा की योजना बनाने में कठिनाई हो सकती है।