Special Train For Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ जाने की कर लें तैयारी.. रेलवे चलाएगी 1200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Special Train For Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे चलाएगी 1200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें Mahakumbh 2025 Special Train List

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 02:49 PM IST

Special Train For Mahakumbh 2025: अगर आप भी इस बार प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्ची खबर है। बता दें कि, संगम नगरी में हर साल कुंभ मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। देश-विदेश के लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने 1,225 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

Read more: IND vs AUS : बारिश ने बिगाड़ा भारत का खेल

Special Train For Mahakumbh 2025। Mahakumbh 2025 Special Train List । Kumbh mela 2025 special trains schedule

1,225 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की तैयारी

खबरों की मानें तो महाकुंभ 2025 के दौरान लगभग 40 करोड़ लोग ट्रेन, सड़क और फ्लाइट से संगम नगरी पहुंचेंगे। रेलवे अधिकारियों की मानें तो महाकुंभ के मौके पर 140 रेगुलर ट्रेनें प्रयागराज जाएंगी। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने 1,225 स्पेशल ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाने की तैयारी कर ली है। खासकर महाकुंभ के 6 खास दिनों पर स्नान के लिए यह ट्रेनें चलाई जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, रेलवे द्वारा चलाई गई 1,225 स्पेशल ट्रेनों में से 825 ट्रेनें कम दूरी की होंगी। वहीं 400 ट्रेनें लंबी दूरी की यात्रा के लिए निर्धारित की गई हैं। स्पेशल ट्रेनों की यह संख्या 2019 के कुंभ के मुकाबले 177 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि 2019 के कुंभ मेले में 533 कम दूरी और 161 लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई गई थीं।

Read more: Akshay-Divya Separation: शादी के 3 साल बाद ही पत्नी से अलग हो रहे ‘पंड्या स्टोर’ के एक्टर, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा – ‘दिव्या मेरे जीवन का..’  

मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला 

प्रयाजराज आने वाले श्रद्धालुओं में ज्यादातर लोग अयोध्या और काशी जाना भी पसंद करते हैं। इसका ध्यान रखते हुए भी रेलवे ने कम समय में ढेर सारी मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। बता दें कि, मेमू सर्विस वाली ट्रेन प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और रामबाग जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं, प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों को भी एक्सप्लोर कर पाएंगे। इसके लिए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज से चित्रकूट, झांसी, बांदा, मानिकपुर, फतेहपुर, गोविंदपुरी और उरई के बीच ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

Read more: ICC Champions Trophy 2025 News: आखिरकार पाकिस्तान ने टेके घुटने, लेकिन रख दी ये दो शर्त

रेलवे ने जारी किया टोल-फ्री नंबर और मोबाइल ऐप 

Special Train For Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को सुलिधा देने के लिए रेलवे ने टोल-फ्री नंबर  1800-4199-139 भी जारी किया है, जिसकी मदद से वे ट्रेनों की टाइमिंग और कन्फर्म टिकट से लेकर सारी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा कुंभ 2025 मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं की मदद के लिए यह कॉल सेंटर 24*7 काम करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp