Mhow to Bandra Special Train| Photo Credit: Photo Credit: IBC 24 File
Mhow to Bandra Special Train: इंदौर। सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है। ठंड के मौसम में अक्सर लोग बाहर घुमने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं टूर पर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। जीं हां.. महू बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग के मद्देनजर रेलवे ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि, यह स्पेशल ट्रेन महू बांद्रा के बीच चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, शीतकालीन अवकाश के चलते 11 दिसंबर से 2 जनवरी तक यह ट्रेन चलाई जाएगी। बता दें कि, 22 दिनों में यह ट्रेन दोनों छोर से 7 – 7 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन के लिए आज यानि 09 दिसंबर से के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फटाफट इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
महू-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09302) ट्रेन बुधवार और शनिवार को रात नौ बजे महू से रवाना होकर 9.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। यहां से देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 दिसंबर से एक जनवरी तक संचालित होगी।