Publish Date - November 29, 2024 / 09:10 AM IST,
Updated On - November 29, 2024 / 09:20 AM IST
Train Cancelled Full List: रेल यात्रियों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे द्वारा आए दिन किसी न किसी वजह से रोजाना ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। सर्दियों का सीजन शुरू होते ही उत्तर भारत में ट्रेनों के डिले चलने और कैंसिल होने की शुरुआत हो जाती है। इसी बीच अब भारतीय रेलवे ने कोहरे के मौसम में सुरक्षित संचालन के लिए कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला लिया है।
भारतीय रेलवे ने मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। यह कदम 2024-25 के कोहरे के मौसम के दौरान लागू होगा। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस सिलसिले में 1 दिसंबर से लखनऊ आनंद विहार समेत कम यात्रियों वाली 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि, ट्रेनों का ये निरस्तीकरण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।
दुर्ग से प्रतिदिन रोजाना वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 दिसम्बर, 2024तक फिर जनवरी में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 25, 28, 30 और 02, 04, 06, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 फरवरी एवं 27 मार्च 2025 को रद्द रहेगी।
छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसम्बर, 2024, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 जनवरी, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जाएगी।
आगरा फोर्ट एवं लखनऊ जं. से रोजाना चलने वाली 12180/12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 01 दिसम्बर 2024 से 23 फरवरी 2025 तक हर शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जाएगी।
हावड़ा से रोजाना चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 01, 08, 15, 22, 29 दिसम्बर 2024 एवं 05, 12, 19, 26 जनवरी तथा 02, 09, 16, 23 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगी।
काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर 2024 एवं 07, 14, 21, 28 जनवरी तथा 04, 11, 18, 25 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगी।
मुरादाबाद से रोजाना चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर 2024 से जनवरी 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 तथा फरवरी 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 मार्च 2025 को निरस्त रहेगी।
नई दिल्ली से रोजाना चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 दिसम्बर, 2024, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 को रद्द रहेगी।
बनारस से रोजाना चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसम्बर, 2024, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगी।