CG Train Cancelled : छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्री कृपया ध्यान दें… दो दिनों तक रद्द रहेंगी ये गाड़ियां, स्टेशन जाने से पहले देख लें सूची

छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्री कृपया ध्यान दें... दो दिनों तक रद्द रहेगी ये गाड़ियां, CG Train Cancelled: Railways has cancelled many trains of Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 09:53 AM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 10:01 AM IST

रायपुरः  CG Train Cancelled: अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और हाल-फिलहाल में ट्रेन से कहीं सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल रेलवे ने छत्तीसगढ़ की कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है। दरअसल, रायपुर-दुर्ग सेक्शन में 28 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक 26 घंटे का नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। यही वजह है कि रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

CG Train Cancelled रेलवे की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक सरोना और कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अधोसंरचना विकास के तहत कई कार्य किए जाएंगे। इसलिए रायपुर और दुर्ग से गुजरने वाली कई गाड़ियों को रद्द किया गया है। इनमें रायपुर-दुर्ग और दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर और अन्य स्पेशल ट्रेन शामिल है।

Read More : Bihar Politics: बिहार में फिर हो सकता है खेला? RJD ने नीतीश कुमार को दे दिया खुला ऑफर 

रद्द होने वाली गाड़ियां-

(1) गाड़ी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(3) गाड़ी संख्या 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(4) गाड़ी संख्या 08704 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(5) गाड़ी संख्या 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(6) गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(7) गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(8) गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(9) गाड़ी संख्या 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(10) गाड़ी संख्या 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(11) गाड़ी संख्या 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(12) गाड़ी संख्या 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(13) गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(14) गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।

(15) गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(16) गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी

(17) गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(18) गाड़ी संख्या 08267 रायपुर -नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(19) गाड़ी संख्या 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी- रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर,2024 को रद्द रहेगी।

(20) गाड़ी संख्या 08279 कोरबा रायपुर पैसेंजर मेमू दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(21) गाड़ी संख्या 08262 रायपुर बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

Read More : Mahtari Vandana Yojana Latest News: बस्तर ही नहीं सरगुजा में भी महतारी वंदन योजना में हुआ खेला, अफसरों के चक्कर काट-काट के थक गई महिला

गंतव्य से पहले समाप्त/शुरू होने वाली गाड़ियां

(1) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी बिलासपुर-गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी यह गाड़ी गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

(3) गाड़ी संख्या 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग- रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।

(4) गाड़ी संख्या 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।

(5) गाड़ी संख्या 08834 ताड़ोकी- रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।

(6) गाड़ी संख्या 08833 रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।

(7) गाड़ी संख्या 08277 टीटलागढ़ रायपुर पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को आरंग महानदी में समाप्त होगी। आरंग महानदी-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।

(8) गाड़ी संख्या 08278 रायपुर तितलागढ़ पेसेजंर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को आरंग महानदी से प्रारंभ होगी। रायपुर आरंग महानदी के मध्य रद्द रहेगी।

(9) गाड़ी संख्या 08705 रायपुर डोंगरगढ़ पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त होगी। यह गाड़ी रायपुर दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।

(10) गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर को महासमुंद में समाप्त होगी। यह गाड़ी महासमुंद रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।

(11) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को महासमुंद से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर महासमुंद के मध्य रद्द रहेगी।

प्वाइंट्स में ऐसे समझे पूरी खबर

1. छत्तीसगढ़ में किन-किन ट्रेनों को रद्द किया गया है?

रेलवे ने 28 और 29 दिसंबर 2024 के बीच रायपुर और दुर्ग के बीच कई ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें रायपुर-दुर्ग और दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर, मेमू स्पेशल, डोंगरगढ़ पैसेंजर और अन्य विशेष ट्रेनें शामिल हैं।

2. क्या रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी ऑनलाइन मिल सकती है?

जी हां, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इन रद्दीकरण की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

3. क्या रद्द ट्रेनों के बदले वैकल्पिक ट्रेनें उपलब्ध होंगी?

रद्द ट्रेनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन आप रेलवे अधिकारियों से संपर्क करके अन्य मार्गों पर ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

4. रद्द ट्रेनों के टिकटों का क्या होगा?

जो यात्री रद्द ट्रेनों के टिकटों पर यात्रा कर रहे थे, उन्हें पूर्ण रिफंड मिलेगा। इसके लिए वे रेलवे के टिकट काउंटर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आवेदन कर सकते हैं।

5. क्या रद्द ट्रेनों की वजह से अन्य ट्रेनों में भी कोई बदलाव हो सकता है?

हां, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल सकता है या वे दूसरे स्टेशनों पर समाप्त हो सकती हैं। यात्रियों को ट्रेनों के समय और मार्ग के बारे में अद्यतन जानकारी लेने के लिए रेलवे की वेबसाइट या काउंटर से संपर्क करना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp