Rahul Gandhi on Independence Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह में राहुल गांधी का हुआ अपमान?.. आखिर क्यों मिली उन्हें पांचवी पंक्ति में जगह?.. भड़की सुप्रिया श्रीनेत

Was Rahul Gandhi insulted in the Independence Day celebrations? स्वतंत्रता दिवस पर राहुल गांधी का हुआ अपमान?.. आखिर क्यों मिली उन्हें पांचवी पंक्ति में जगह?..

  •  
  • Publish Date - August 15, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - August 15, 2024 / 05:56 PM IST

Was Rahul Gandhi insulted in the Independence Day celebrations? : नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सीटिंग अरेंजमेंट से कांग्रेस भड़क गई हैं। पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा कि ‘छोटे मन के लोगों से बड़ी चीज़ों की उम्मीद करना बेमानी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को स्वतंत्रता दिवस के समारोह में पाँचवीं लाइन में बिठा कर नरेंद्र मोदी ने अपनी कुंठा ज़रूर दिखाई, लेकिन इससे राहुल गांधी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है।’

New Law In Saudi Arabia: यहां काम करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए खुशखबरी, सरकार लाने जा रही है ये कानून, मिलेगी ये सुविधा

याद दिलाया प्रोटॉकॉल

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष की रैंक कैबिनेट मंत्री की होती है, सरकार के मंत्री पहली लाइन में बैठें थे। तो इन छुद्र मानसिकता वालों को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की भी कोई परवाह नहीं है। रक्षा मंत्रालय का बयान सरकार और बेनक़ाब कर रहा है। सच यह है कि राहुल गांधी से मोदी और उनके मंत्री आँखें चुराते हैं, और असहज हो जाते हैं। राहुल गांधी पाँचवीं लाइन में बैठें या पचासवीं, वो जननायक ही रहेंगे – लेकिन आपलोग इस तरह की गलीच हरकतें करना कब बंद करेंगे?

विवेक तन्खा ने भी साधा निशाना

Was Rahul Gandhi insulted in the Independence Day celebrations? : इससे पहले, कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में राहुल गांधी के बैठने की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘रक्षा मंत्रालय इतना तुच्छ व्यवहार क्यों कर रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पीछे की पंक्ति में बैठे। नेता प्रतिपक्ष किसी भी कैबिनेट मंत्री से ऊपर है। लोकसभा में वह प्रधानमंत्री के बाद हैं। उन्‍होंने कहा, राजनाथ सिंह जी, आप रक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का राजनीतिकरण नहीं होने दे सकते। आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।

DA Hike Increased Latest Update By Centrel Goverment : महंगाई भत्ता का ऐलान बेहद नजदीक.. इस बार सरकारी कर्मचारी हो जायेंगे मालामाल, सरकार ने बनाया इतने प्रतिशत इजाफे का मन

क्या कहा रक्षा मंत्रालय ने

रक्षा मंत्रालय की ओर से इस पर जवाब आया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, हम हमेशा प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हैं, लेकिन इस बार भारतीय ऑलंपिक टीम को सम्मान देने के लिए उन्हें समारोह में आगे बैठाया गया है। कांग्रेस ने इस बयान पर भी सवाल उठाए। पूछा, जब ओलंपियंंस का सम्‍मान करना चाहते थे, तो क्‍या राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला, जयशंकर और जेपी नड्डा ओलंपियनों का सम्मान नहीं करना चाहते। उन्‍हें क्‍यों आगे बिठाया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp