Home » Breaking-news » 25 police officers of Chhattisgarh will be honored with Police Gallantry, Distinguished Service and Commendable Service Medals.
Today News and LIVE Update 14 August 2024: रायपुर: इस स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 25 अधिकारियों-कर्मचारियों को पदक से अलंकृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पदक से विभूषित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 25 अधिकारियों-कर्मचारियों में से 15 अधिकारियों को वीरता पदक, एक अधिकारी को राष्ट्रपति पदक, और नौ अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक प्रदान किया जाएगा। सराहनीय सेवाओं के लिए असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत को राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा।
पुलिस वीरता पदक
शिशुपाल सिन्हा निरीक्षक- जिला बालोद, निर्मल जांगड़े उप निरीक्षक- जिला कांकेर, अमैया चिलमुल प्रधान आरक्षक- जिला बीजापुर, फुल्ला गोपाल प्रधान आरक्षक – जिला बीजापुर, तुलाराम कुहरामी प्रधान आरक्षक- जिला बीजापुर, आरक्षक गोपाल बोड्डु, हेमन्त एण्ड्रिक, मोती लाल राठौर, गोविन्द सोढ़ी, सुकारू राम, मुन्ना कड़ती, कृष्णा गाली, भीमा, धनीराम कोरसा, कृष्णा ताती,
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
आनंद सिंह रावत सहायक सेनानी- पीटीसी बोरगांव
सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक
सुशील चंद्र द्विवेदी पुलिस महानिरीक्षक नवा रायपुर, राहुल भगत सचिव- मुख्यमंत्री, राजकुमार मिंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- माना-रायपुर, गुरजीत सिंह ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक- जिला रायपुर, प्रशांत श्रीवास्तव सहायक सेनानी मुख्यमंत्री सुरक्षा वीआईपी सुरक्षा- रायपुर, प्रभु लाल कोमरे कंपनी कमाण्डर- जगदलपुर, द्वारिका प्रसाद मिश्रा उप निरीक्षक- जिला बस्तर, धरम सिंह नरेटी, प्रधान आरक्षक- जिला सुकमा, रविन्द्र कुमार ठाकुर प्रधान आरक्षक- जिला कांकेर
दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “INDI गठबंधन एक ऐसा गठबंधन है जो केवल भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों को बचाता है। ये एक महिला विरोधी और समाज विरोधी गठबंधन है। बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली में माताओं-बहनों को TMC के नेता TMC के ऑफिस में ही बेआबरू कर रहे थे। कोलकाता की घटना को देखकर रूह कांपती हैं। उत्तर प्रदेश में सपा नेता ने 15 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने में कांग्रेस पार्टी 1 मिनट नहीं लगाती लेकिन जब बंगाल और उत्तर प्रदेश की बात होती है तो मौन साध जाती है।”
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “INDI गठबंधन एक ऐसा गठबंधन है जो केवल भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों को बचाता है। ये एक महिला विरोधी और समाज विरोधी गठबंधन है। बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली में माताओं-बहनों को TMC के नेता TMC के ऑफिस में ही… pic.twitter.com/rMJqoidTAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "...हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय दल ने अपना उत्कृष्ट प्रयास किया। मैं खिलाड़ियों की निष्ठा और परिश्रम की सराहना करती हूं। उन्होंने युवाओं में प्रेरणा का संचार किया है। क्रिकेट में भारत ने टी-20 विश्व कप जीता, जिससे बड़ी संख्या में क्रिकेट-प्रेमी आनंदित हुए। शतरंज में विलक्षण प्रतिभा वाले युवा खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है। इसे शतरंज में भारतीय युग का आरंभ माना जा रहा है। बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों में हमारे युवा खिलाड़ी विश्व मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उनकी उपलब्धियों ने अगली पीढ़ी को भी प्रेरित किया है।"
बिहार: 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार विधानसभा और सचिवालय को तिरंगे के रंग वाली लाइटों से रोशन किया गया।
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "14 अगस्त 1947 को लाखों लोगों की देश के विभाजन के कारण हत्या हुई, लोगों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा। इतिहास को कभी भूलना नहीं चाहिए। ऐसा फिर कभी नहीं होना चाहिए।"
बलौदाबाजार-
हिंसा आगजनी मामला
वार्ड क्रमांक 16 का कांग्रेस पार्षद पंकज गिरफ्तार
कई दिनों से फरार चल रहा था पार्षद
पुलिस ने बैजनाथ धाम झारखंड से किया गिरफ्तार
साधु के वेश में छुपा हुआ था पार्षद
मामले में अब तक 178 लोग हुए गिरफ्तारी
छतरपुर-
आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत
8 लोग झुलसे, 4 की हालत गंभीर, इलाज जारी
भगवा थाना क्षेत्र के बरेठी गांव की घटना
दमोह-
दमोह - बीना रेलवे ट्रैक पर हादसा
मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे
असलाना के पास हुआ हादसा
मौके पर पहुंची पथरिया GRP,RPF पुलिस
दिल्ली-
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे
अभिषेक मनु तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे
अंबिकापुर-
शासकीय गाड़ी का राजनीतिक कार्यक्रम में हो रहा उपयोग
PWD विभाग में EE की पत्नी कर रही थी उपयोग
महिला मोर्चा की महिलाओं को कार्यक्रम में ले जाने किया जा रहा उपयोग
मीडिया से बातचीत में अधिकारी की पत्नी ने कहा-
पत्नी कर सकती है गाड़ी का उपयोग
शराब घोटाला मामले में बड़ी ख़बर
अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को कोर्ट में ED ने किया पेश
दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर 28 अगस्त तक विशेष कोर्ट ने भेजा जेल
6 दिन की ED ने ली थी रिमांड, नहीं माँगा और आगे के लिए ED रिमांड
60 दिन बाद मामले को लेकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध चालान होगा पेश
25 सौ करोड़ के क़रीब हुए शराब घोटाले में मुख्य आरोपी दोनों
विदिशा-
कॉलोनाइजर लोचन सिंह राजपूत की पिटाई
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुई मारपीट
भांजे ने दोस्तों के साथ मिलकर की पिटाई
लाठी, डंडों से जमकर पीटा
मारपीट का वीडियो आया सामने
पॉश कॉलोनी अरिहंत विहार की घटना
BJP नेताओं के करीबी है लोचन सिंह
रायपुर ब्रेकिंग,
रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में निकली पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बाइक तिरंगा यात्रा,
रामनगर से गुढ़ियारी के बीच निकली विशेष तिरंगा यात्रा ,
बच्चों ने महापुरुषों के भेष में लिया भाग ,
फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि जन गण मन की जगह वंदे मातरम को राष्ट्रगीत घोषित करना चाहिए .....
गुना-
गोपी सागर डैम में 2 छात्र डूबे
दोस्तों के साथ डैम घूमने आए थे छात्र
पुलिस और SDRF की टीम मौके पर
रेस्क्यू में जुटी हुई SDRF टीम
पिछले साल सितंबर में अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह को इस स्वतंत्रता दिवस पर मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। तीन सैन्यकर्मियों सहित कुल 4 कर्मियों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। सेना से कीर्ति चक्र पाने वाले अन्य दो लोगों में राइफलमैन रवि कुमार और मेजर एम नायडू शामिल हैं।
पिछले साल सितंबर में अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह को इस स्वतंत्रता दिवस पर मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। तीन सैन्यकर्मियों सहित कुल 4 कर्मियों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। सेना से कीर्ति चक्र पाने वाले… pic.twitter.com/EBp1sLawFg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ भाजपा ने विरोध मार्च निकाला।
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ भाजपा ने विरोध मार्च निकाला। pic.twitter.com/Y4nODyk8Dl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
दिल्ली: पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "पार्टी में मेरी भूमिका पार्टी के नेताओं से बात करते तय होती है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तय करते हैं। अभी पार्टी के नेताओं के साथ बात करके ये तय हुआ है कि मैं गली-गली में लोगों के बीच जाऊं। पद यात्राएं करूं...मेरी पद की कोई चाहत नहीं है।"
#WATCH दिल्ली: पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "पार्टी में मेरी भूमिका पार्टी के नेताओं से बात करते तय होती है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तय करते हैं। अभी पार्टी के नेताओं के साथ बात करके ये तय हुआ है कि मैं गली-गली में लोगों के बीच जाऊं। पद यात्राएं… pic.twitter.com/aSgirRBabx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
जयपुर, राजस्थान: जयपुर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को तिरंगा रैली निकाली।
#WATCH जयपुर, राजस्थान: जयपुर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की
पूर्व संध्या को तिरंगा रैली निकाली। pic.twitter.com/LkYlV0l8wq— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
शिवप्रकाश ने कहा कि ये हमारे देश का सबसे विनाशकारी विभाजन था
जब हम पीछे घटनाओं से सीख नहीं लेते तो गलतियों की पूर्णावृति होती है ,
जब देश स्वतंत्र हुआ उसी दिन लाखों लोग बटवारे की वजह से बेघर हुए थे ,
विभाजन की विभीषिका का वर्णन किया उस वक्त की त्रासदी के जिक्र किया ,
उन्होंने कहा विभिन्न पुस्तको में जिक्र है कि 4 पात्र इसके लिए दोषी थे , हम पर शासन करने वाले अंग्रेज , मुस्लिम लीग , तीसरा पात्र कांग्रेस है , चौथा पात्र वामपंथी थे ,
गांधी ने कहा था की मेरी लाश में देश का विभाजन होगा देश का विभाजन हो गया और वे जीवित रहे ,
धैर्य नहीं रखना भी विभाजन की वजह रही ,
इंदौर : जमीन की नपती करने गए तहसीलदार पर गार्ड ने की फायरिंग
फायरिंग देख तहसीलदार और पटवारी मौके से जान बचाकर भागे
फायर का लाइव वीडियो आया सामने
बाणगंगा थाना क्षेत्र का मामला
गोली चलने से मचा हड़कंप...
अरविंदो अस्पताल के पीछे की बताई जा रही है घटना...
तहसीलदार द्वारा जमीन की नपती के दौरान वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने चलाई गोली...
12 बोर बन्दुक से चलाई गोली...
अस्पताल और पटेल परिवार का जमीन को लेकर चल रहा है विवाद...
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कई राउंड हुए फायर
एसडीएम के निर्देश पर कार्रवाई करने गए थे अधिकारी
मौके पर दो सिक्योरिटी गार्ड थे मौजूद...
एक को पुलिस ने हिरासत में लिया दूसरे की तलाश जारी...
नशे में धुत बताया जा रहा है सिक्योरिटी गार्ड...
दिल्ली....
कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नया पता....
दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान को मिला बंगला...
बंगला 12, सफदरजंग रोड दिल्ली में रहेंगे शिवराज सिंह चौहान....
शिवराज ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज केंद्रीय दिल्ली में आवंटित हुए निवास 12, सफदरजंग रोड में तिरंगा झंडा लगाया......
पत्थलगांव-
CM विष्णुदेव साय ने पत्थलगांव को दी सौगात
पत्थलगांव को नगर पालिका का दिया गया दर्जा
स्व.दिलीपसिंह जूदेव की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा
प्रतिवर्ष जयंती कार्यक्रम मनाने की भी घोषणा की
इंदिरा चौराहा से तीनों सड़कों को सुदृढ़ बनाया जाऐगा
किलकिलेश्वर धाम का समुचित सौंदर्यीकरण की भी घोषणा
ऑडिटोरियम, मॉडल बस स्टैंड, और कोतबा अस्पताल को अपडेट करने की घोषणा
टीकमगढ़-
जिला न्यायालय में वकीलों की हड़ताल जारी
पिछले 3 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है अधिवक्ता संघ
3 वकीलों के खिलाफ दर्ज की गई FIR से हड़ताल पर है
तिरंगा यात्रा निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
देहात TI को हटाने और केस वापस लेने की कर रहे मांग
न्यायालय परिसर में महिला से मारपीट मामले में की थी FIR
पति समेत 3 वकीलों पर की थी FIR दर्ज
ग्वालियर
भारत-बांग्लादेश के क्रिकेट मैच पर हिंदू महासभा का बड़ा एलान,
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने किया ऐलान,
बांग्लादेश की टीम को ग्वालियर में क्रिकेट नहीं खेलने देंगे,
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं हो रही है, मंदिर तोड़े जा रहें हैं,
भारत के करोड़ों हिन्दू बांग्लादेश का विरोध कर रहे हैं- महासभा,
भारत-बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होना है।
मुरैना-
NH-552 मुरैना-सबलगढ़ मार्ग पर लगा जाम
सड़क के दोनों ओर खुदाई से मार्ग हुआ बाधित
मरम्मत के लिए प्रशासन से कई बार हो चुकी है शिकायत
वाहनों की लगी लंबी कतारें, यात्री हो रहे परेशान
NH पर पिछले 4 घंटों से लगा हुआ है जाम
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली: हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने जर्सी नंबर 16 के रिटायरमेंट की घोषणा की, जिसे पीआर श्रीजेश पहनते थे। श्रीजेश टीम इंडिया के गोलकीपर हैं जिन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की थी और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मैच में अपना अंतिम मैच खेला था।
#WATCH | Delhi: Hockey India Secretary General Bhola Nath Singh announces the retirement of Jersey Number 16, worn by PR Sreejesh - Team India goalkeeper who announced his retirement and played his final match in the Bronze medal winning match in Paris Olympics. pic.twitter.com/QGtVfIoR2e
— ANI (@ANI) August 14, 2024
जांजगीर-
आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला
जिला अस्पताल में डॉ ने किया मृत घोषित
अन्य 6 महिलाएं हादसे में बाल-बाल बची
खेत में काम करते समय गिरी आकाशीय बिजली
नैला उपथाना के कापन गांव की घटना
दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले मध्य दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी है। इलाके में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फीड की निगरानी तुगलक रोड थाने में स्थापित दिल्ली पुलिस सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष के पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही है।
इंदौर: पूर्व विधायक भाजपा नेता संजय शुक्ला ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक कर हिंदुओं भाई बहनों को बचाने की की मांग
बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उठीई मांग
हिंदू भाई बहनों पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर लिखा पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त, 2024 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में देश का नेतृत्व करेंगे। वह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को पारंपरिक संबोधन देंगे। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत @2047' है। यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा: भारत सरकार
इंदौर
इंदौर में बनाई जा रही है सबसे बड़ी राखी
विश्व की सबसे बड़ी राखी बनाने की है कोशिश
खजराना गणेश के लिए बनाई जा रही है राखी
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम करवाएंगे दर्ज
19 अगस्त को भगवान गणेश को पहनाई जाएगी राखी
इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी रहेंगे मौजूद
13 बाय 13 फीट की बनाई जा रही है राखी
101 मीटर लंबी होगी इस राखी की डोरी
7 दिनों से राखी को किया जा रहा है तैयार
तीन दिनों में राखी को तैयार करने का है लक्ष्य
पटना, बिहार: बिहार रेल कारखाने पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...यह बिहार की जरूरत थी। आगे चलकर प्रगतिशील राजनीति होनी चाहिए, जिससे बिहार और राज्य के लोगों की तरक्की हो। लालू जी ने जो आंकड़े दिए हैं, वे सही हैं। जब वे 2004 में रेल मंत्री थे, तब बिहार को कई कारखाने मिले... वहां 2 लाख से ज्यादा पहिए बनाए गए हैं। इसलिए, यह सुखद है। 2004-2009 तक बिहार से 22 और झारखंड से 2 सांसद थे। यूपीए-1 में हम दूसरी सबसे बड़ी ताकत थे। उस समय लालू जी और मनमोहन जी के समर्थन से बिहार को 1.5 लाख करोड़ रुपए का पैकेज मिला... 2019 में एनडीए के पास (बिहार से) करीब 39 सांसद थे, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला। अब 30 सांसद और कई मंत्री हैं। लेकिन बिहार को 1.5 लाख करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। अब भी धोखा दिया... बिहार को सिर्फ धोखा दिया है..."
भोपाल
स्वतंत्रता दिवस पर 177 कैदी होंगे रिहा
प्रदेश की जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं कैदी
जेल विभाग ने रिहाई नीति के तहत सजा में छूट दी
बलात्कार, पास्को के मामले में सजा काट रहे कैदियों को नहीं दी गई रियायत
रिहा किए जा रहे कैदियों को दी गई रोजगार की ट्रेनिंग
भोपाल जेल से 15 सतना जेल से 24 इंदौर जेल से 18 जबलपुर जेल से 20 ग्वालियर जेल से 16 नरसिंहपुर जेल से 15 उज्जैन जेल से 19 कैदियों को किया जाएगा रिहा
जम्मू-कश्मीर:
डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में सेना का कैप्टन शहीद, 4 आतंकी ढेर
डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
निवाड़ी: बाबई तालाब में मिला युवक का शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला बाहर
बाबई निवासी महेश अहिरवार के रूप में हुई मृतक की पहचान
निवाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, " 15 अगस्त, 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के निमंत्रण पर एनएसएस के युवा सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल होने आये हैं। मैंने उनसे बातचीत की और उनका उत्साह देखा... उन्होंने मुझे एनएसएस गतिविधि के माध्यम से बताया कि वे कैसे स्वयंसेवा और सामाजिक कार्यों में शामिल हैं...''
उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल): 12 सदस्यीय आईएमए टीम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की पीड़िता के आवास पर पहुंची।
उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल): 12 सदस्यीय आईएमए टीम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की पीड़िता के आवास पर पहुंची। pic.twitter.com/9u15CtpWCo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
रतलाम-
लोकायुक्त उज्जैन पुलिस की कार्रवाई
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार
अधिकारी प्रेम अहिरवार को 4 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
राशन दुकान के निलंबन की बहाली के लिए मांगी थी रिश्वत
छिंदवाड़ा
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष मेहमान बनने का आया न्योता
छिंदवाड़ा से "पीएम किसान सम्मान निधि" के हितग्राही को मिला न्योता
स्वतंत्रता दिवस समारोह नई दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होगे
हितग्राही गोपालराव कराड़े और पत्नी कुसुम कराड़े होंगे शामिल
कांग्रेस की संविधान यात्रा शुरू
PCC चीफ दीपक बैज हुए शामिल
हरदेव लाला मंदिर से निकली संविधान यात्रा
टिकरापारा के भगत सिंह चौक तक जाएगी यात्रा
धार-
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ाया
जब्त शराब कीमत 52 लाख रुपए
चालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार,पूछताछ जारी
कुक्षी थाना पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर- आज शाम पहुंचेंगे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा
कल स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होना है स्वतंत्रता दिवस समारोह।
जबलपुर- नर्मदा की उफनती लहरों पर देशभक्ति का रंग
तिरंगा यात्रा से तिरंगामय हुई नर्मदा
हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नर्मदा में तैरे सैकड़ों तैराक
जिलहरी घाट से तिलवारा घाट तक नर्मदा में 10 km लंबी तिरंगा यात्रा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले के खिलाफ राज्य विधानसभा पर विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले के खिलाफ राज्य विधानसभा पर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/apPjDrHt21
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
भोपाल....
आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रही है बीजेपी सरकार.....
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदेश हर में हो रहे है कार्यक्रम....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरोजनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में छात्राओं को करेंगे संबोधित....
14 अगस्त को देश का विभाजन हुआ था....
विभाजन दौरान भड़की हिंसा में करोड़ों परिवारों को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ा था....
लाखों लोगों की नृशंस हत्याएं कर दी गई थी....
हजारों माता-बहनों के साथ अमानवीय कृत्य किए गए थे...
विभाजन से जुड़ी त्रासद घटनाओं के बारे में आज की युवा पीढ़ी को जानकारी देने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस ....
लखनऊ (यूपी): हजरतगंज में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "1947 में जो हुआ था, वही अब पाकिस्तान में हो रहा है, वही बांग्लादेश में हो रहा है जो पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था... उस समय 10 लाख हिंदुओं को एक साथ मार दिया गया था और आज भी वही आगजनी, तोड़फोड़, लूटपाट और वही बहन-बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है...इतिहास की इन गलतियों से हम कब सबक लेंगे.."
#WATCH लखनऊ (यूपी): हजरतगंज में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "1947 में जो हुआ था, वही अब पाकिस्तान में हो रहा है, वही बांग्लादेश में हो रहा है जो पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था... उस समय 10… pic.twitter.com/MG5mDUg26B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
कवर्धा
नशेड़ी युवक ने नाबालिग दौंड़ा कर पीटा
इलाज के दौरान नाबालिग की हुई मौत
आरोपी ने छात्रा से की छेड़छाड़,विरोध करने पर की पिटाई
स्कूल से वापस लौटते समय दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बाजार चारभांठा चौकी का मामला
इंदौर: निगम द्वारा गुमटी हटाने से डिप्रेशन में आया दुकान संचालक
बुजुर्ग दुकान संचालक ने की आत्महत्या
मृतक का नाम अनिल यादव
मंगलवार को निगम के रिमूवल अमले ने हटाई थी मृतक की गुमटी
मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें कॉलोनी के कुछ रहवासियों द्वारा परेशान करने का जिक्र
यूनियन बैंक से रिटायर्ड थे मृतक अनिल यादव
पलासिया थाना पुलिस जॉच में जुटी
गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त को रायपुर आएंगे
राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा होगी
HM अमित शाह नक्सल मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे
नक्सल मुद्दे पर कई रणनीति तैयार होगी
दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, " हम चाहते थे कि चुनी हुई सरकार में से कोई व्यक्ति स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कैलाश गहलोत हैं, गोपाल राय हैं या आतिशी हैं। हमारी राय है कि हमें आजादी इसलिए मिली ताकि चुनी हुई सरकारें देश पर शासन कर सकें, न कि वायसराय की तरह इस पर थोपे गए लोग।''
#WATCH दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, " हम चाहते थे कि चुनी हुई सरकार में से कोई व्यक्ति स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कैलाश गहलोत हैं, गोपाल राय हैं या आतिशी हैं। हमारी राय है कि हमें आजादी इसलिए मिली ताकि चुनी हुई सरकारें देश पर… pic.twitter.com/VJhgp2MbK5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
भाटापारा
बांग्लादेश की घटना को लेकर सिमगा बंद का आह्वान
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध प्रदर्शन
धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन, व्यापारियों और नागरिकों का बंद का समर्थन
सुरक्षा के लिए सिमगा एवं जिला पुलिस सहित बाहरी बल तैनात
लखनऊ (यूपी): यूपी मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा, "NDA 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। NDA की 2 सीटों पर सहयोगी दल के सदस्य लड़ते हैं ऐसा इतिहास रहा है...हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक सीट जीते। जल्द ही 10 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किया जाएगा...हम NDA को जीत सुनिश्चित कराएंगे।"
#WATCH लखनऊ (यूपी): यूपी मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा, "NDA 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। NDA की 2 सीटों पर सहयोगी दल के सदस्य लड़ते हैं ऐसा इतिहास रहा है...हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक सीट जीते। जल्द ही 10 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किया जाएगा...हम NDA को जीत सुनिश्चित… pic.twitter.com/TobJuAUO7n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
पटना, बिहार: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH पटना, बिहार: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Y2I0AY3gma
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने आवास पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने आवास पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया। pic.twitter.com/zHMDuvlBEQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
श्योपुर: नदी में बहे युवक की हुई मौत
नदी में बने रपटे को पार करने के दौरान बहा था युवक
ग्रामीणों ने युवक के शव को निकाला बार
अगरा थाने के सेवापुरा गांव का मामला
लखनऊ (यूपी): आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच CBI को सौंपने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "निश्चित रूप से जो समाज में अराजकता फैलाए और इस तरह की घटना तो अंजाम दे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी निर्णय है हम उसका स्वागत करते हैं न्याय मिलना ही चाहिए।
#WATCH लखनऊ (यूपी): आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच CBI को सौंपने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "निश्चित रूप से जो समाज में अराजकता फैलाए और इस तरह की घटना तो अंजाम दे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी निर्णय है हम उसका… pic.twitter.com/DBMotR2JlV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के पुलिस के 25 अधिकारी जवान होंगे पदक से अलंकृत,
15 अधिकारियों को मिलेगा वीरता पदक ,
1 अधिकारी को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक ,
9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया जाएगा पदक,
इंदौर : इंदौर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
मप्र सरकार के 5 अफसरों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
मोहम्मद सुलेमान, दिनेश श्रीवास्तव, विवेक पोरवाल, आरसी पनिका व मनीष रस्तोगी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े थे पांचों अधिकारी
हाइकोर्ट की अवमानना में वारंट जारी
मामला एक कर्मचारी के वेतन का
कोर्ट ने नवंबर में दिए थे कर्मचारी के वेतन भुगतान के आदेश
4 माह बीतने पर भी नहीं हुआ आदेश पर अमल
हटा: फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 9 लोग
कुदवा की रोटी और भाजी खाने से बिगड़ी तबीयत
सभी को अस्पताल में किया गया भर्ती, इलाज जारी
4 गंभीर हटा सिविल अस्पताल किया गया रेफर
कुछ देर बाद CM हाउस में मंत्रियों से होगी चर्चा
BJP सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश मंत्रियों से करेंगे चर्चा
डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा CM हाउस पहुंचे
भाजपा की आगामी कार्ययोजना पर होगी चर्चा
बिलासपुर: युवक ने खुद पर चलाया चाकू
शराब के नशे में गले को चाकू से रेता
युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती
घटना का कारण अज्ञात
पुलिस ने शुरू की जांच
धमनी गांव का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के पहले राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश रायपुर में लेंगे वरिष्ठ नेताओं की बैठक ....
संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर होगी चर्चा .....
पार्टी की आगामी कार्ययोजना की भी रणनीति तैयार की जाएगी .....
CM,प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री 18 को दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में होंगे शामिल ....
बैकुंठपुर: नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव के खिलाफ लाया गया प्रस्ताव
नपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह के साथ बीजेपी पार्षदों ने दी प्रस्ताव की सूचना
अपर कलेक्टर ने 23 अगस्त को बुलाया सम्मेलन
15 वार्डों वाली नगरपालिका में कांग्रेस के 8 पार्षद
बीजेपी 5, 2 निर्दलीय के अलावा 3 कांग्रेस पार्षदों के बाहर रहने की खबर
इंदौर
खजराना मंदिर में दान पेटियों से बरस रहा है धन
खजराना मंदिर में जारी है दान पेटियों की गिनती
पिछले 6 दिनों से की जा रही है गिनती
अभी तक 1 करोड़ 49 लाख रुपयों की हुई है गिनती
दो दिन और चलेगी भक्तों द्वारा दिए गए दान की गिनती
विदेशी मुद्राओं के साथ सोने और चांदी के भी निकले हैं आभूषण
पिछली बार मार्च 2024 में खुली थी दान पेटियां
मार्च में 2 करोड़ रुपयों का निकला था दान
छग में आज विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
विभाजन के घाव को BJP कुरेत रही है
विभाजन के दर्द को लोग मुश्किल से भूले है
विभीषिका दिवस से BJP वैमानस्यता फैला रही है
कांग्रेस के खिलाफ BJP जन भावनाओं को भड़का रही है
विभाजन से गांधी जी व कांग्रेस नेता भी दुखी थे
इंदौर
इंदौर में आज भी कामबंद हड़ताल पर रहेगा JDA
सुबह 10 बजे MYH के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करेंगे डॉक्टर
कोलकाता में हुए रेप मर्डर केस से अक्रोशित हैं JDA
एमजीएम के डॉक्टर्स की सेफ्टी बढ़ाने की भी करेंगे मांग
मांगें पूरी नहीं होने तक काम रखेंगे बंद
रायपुर: शराब घोटाला का मामला
ईडी आरोपियों को आज करेगी कोर्ट में पेश
आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को करेगी पेश
आरोपी नकली होलोग्राम और शराब घोटाले मामले में ED की रिमांड पर है
7 दिन की रिमांड खत्म होने पर ईडी करेगी पेश
इंदौर
इंदौर में निकली विशेष तिरंगा रैली
वाहन रैली में 200 से ज्यादा जवान हुए शामिल
SDERF, होम गार्ड और सिविल डिफेंस विभाग के जवान हुए शामिल
जिला सैनानी और संभागीय सैनानी के मार्गदर्शन में निकली रैली
राजवाड़ा से शिवाजी वाटिका तक निकली रैली
देशभक्ति के गानों पर तिरंगा लहराते हुए निकले जवान
भोपाल
एमपी में मानसून के 3 सिस्टम एक्टिव...
आज 7 जिलों में तेज़ बारिश की संभावना...
मौसम केंद्र ने जारी किया बारिश अलर्ट...
गुना, सागर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी मंडला और बालाघाट जिलों में तेज बारिश का अलर्ट...
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर रहेगा...