नई दिल्ली: PM Modi Longest Speech आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज पूरा देश में आजादी का जश्न मना रहा है। इस मौके पर आज पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया। जिसके बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। तीसरे कार्यकाल में आज पीएम मोदी ने अपने भाषणों का रिकार्ड तोड़ दिया। पीएम मोदी ने आज 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से 98 मिनट का भाषण दिया। लाल किले के प्राचीर से दिया गया उनका अब तक का यह सबसे लंबा भाषण है। 2016 में प्रधानमंत्री ने 96 मिनट का भाषण दिया था।
PM Modi Longest Speech आपको बात दें कि लाल किले से सबसे ज्यादा बार भाषण देने वाले प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू इस मामले में शीर्ष पर है। उन्होंने 17 बार लाल किले स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया। इंदिरा गांधी दूसरे नंबर पर हैं। गांधी ने 16 बार लाल किले से भाषण दिया है।
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान वे करीब 56 मिनट तक बोले। प्रधानमंत्री ने अपने इस भाषण में तरक्की और 2022 का रोडमैप देश के सामने रखा। 2015 में प्रधानमंत्री ने दूसरी बार लाल किले से भाषण दिया। इस बार वे 86 मिनट बोले और पंडित नेहरू के 72 मिनट के भाषण का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
प्रधानमंत्री मोदी अब तक कुल 10 बार लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं। केवल एक बार उन्होंने देश को एक घंटे से कम समय के लिए संबोधित किया। 2017 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का भाषण केवल 56 मिनट का रहा था। ये उनका अब तक का सबसे छोटा भाषण है।