Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली प्रोफाइल फोटो, लोगों से की हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील

Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली प्रोफाइल फोटो, लोगों से की हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2024 / 10:28 AM IST
,
Published Date: August 9, 2024 10:28 am IST

नई दिल्ली: Har Ghar Tiranga 15 अगस्त का दिन दूर नहीं है। 15 अगस्त के साथ अब एक और अभियान जुड़ गया है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान। पीएम मोदी ने इस अभियान को सफल बनाने की पहल की है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स की प्रोफाइल तस्वीर बदल दी है और ‘तिरंगा’ कर दी है। PM मोदी ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।

Read More: #SarkaronIBC24: धारा-370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज, 30 सितंबर से पहले चुनाव 

Har Ghar Tiranga आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से “हर घर तिरंगा” अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाने के लिए कहा। उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही, आइए हम फिर से हर घर तिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरा साथ देने का आग्रह करता हूं। और हाँ, अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें।’

Read More: CG News : धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने की धमधा के 30 तालाबों के सीमांकन की मांग

क्या है हर घर तिरंगा अभियान?

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत यह अभियान शुरू किया गया था। 22 जुलाई 2022 को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की थी। तब से हर साल यह अभियान चलाया जाता है। इस अभियान का एलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी। उन्होंने जिक्र किया था कि 22 जुलाई 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp