Jashn-e-Azadi रायपुर, छत्तीसगढ़। देश भर में जश्न-ए-आजादी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
पढ़ें- सीएम निवास में मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ध्वजारोहण, विधानसभा में एपी सिंह ने फहराया तिरंगा
यहां से सीएम बघेल दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय से स्वामी आत्मानन्द स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।
पढ़ें- 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, यहां 300 से ज्यादा लोगों की मौत
मुख्यमंत्री शाम 05.15 बजे राजभवन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस स्वागत समारोह में शामिल होंगे।
पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से किया ध्वाजारोहण, देश को कर रहे संबोधित
इसके बाद वे शाम 07.00 बजे राजधानी रायपुर स्थित गोलबाजार पहुंचकर वहां रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से नवनिर्मित कार्ययोजनाओं का भ्रमण एवं चर्चा करेंगे।