Reported By: priyal jindal
,जशपुर: Women raped in jashpur, जशपुर में महिला को जंगल लेजाकर दुष्कर्म करने और मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बताया जा रहा है कि आरोपी शिवनारायण सोनवानी महिला से पूर्व से ही परिचित था ।
दरअसल, पीड़िता महिला से शिवनारायण सोनवानी का बीते 1 वर्ष लगातार उसके घर आना जाना एवं जान पहचान थी । 18 जनवरी की रात शिवनारायण महिला के घर के बाहर पहुंचकर जरूरी बात कहते हुए उसे बाहर बुलाया। महिला के बाहर आने पर आरोपी ने उसे जबरन उठाकर जंगल की ओर ले गया एवं महिला के मना करने के बावजूद उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।
read more: फिल्मकार राम गोपाल वर्मा को चेक बाउंस मामले में तीन महीने की सजा, गिरफ्तारी वारंट जारी
Women raped in Jashpur दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने महिला को दूसरे लड़के से बात करने की बात करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए महिला का मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया। आरोपी की मारपीट से महिला के कान नाक में भी गंभीर चोटे आई । महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी वहीं पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया एवं आरोपी की पताशाजी की ।
read more: Road Accident: घने कोहरे के कारण आपस में टकराई मोटरसाइकिल, हादसे में दो कारोबारियों की मौत 1 घायल
Women raped in Jashpur घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर से फरार हो चुका था एवं पुलिस को सूचना मिली कि बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में आरोपी छुपा हुआ है । पुलिस तत्काल शंकरगढ़ रवाना हुई एवं आरोपी को हिरासत में लिया । पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया । वहीं पुलिस ने आरोपी शिवनारायण सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड में भेज दिया है ।