Meat shops closed: इन चार दिनों में बंद रहेंगी मांस की दुकानें, निगम प्रशासन ने जारी किया आदेश …देखें

Meat shops closed : यह आदेश चैती चांद, राम नवमी, महावीर जयंती और बुद्ध जयंती के दौरान लागू रहेगा।

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 08:27 PM IST
HIGHLIGHTS
  • मांस विक्रय की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश
  • भोपाल नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया

भोपाल: Meat shops closed , भोपाल नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें आगामी धार्मिक और सांस्कृतिक अवसरों पर मांस विक्रय की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश चैती चांद, राम नवमी, महावीर जयंती और बुद्ध जयंती के दौरान लागू रहेगा।

read more: Katni Viral Video: रिश्वत देने किया इंकार, तो शराबी लेखपाल ने आवेदक के साथ की बदसलूकी, घटना का वीडियो आया सामने

निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 30 मार्च 2025 को चैती चांद (रविवार), 06 अप्रैल 2025 को राम नवमी (गुरुवार), 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती (सोमवार) और 12 मई 2025 को बुद्ध जयंती (सोमवार) के दिन भोपाल नगर निगम सीमा में सभी मांस विक्रय की दुकाने बंद रहेंगी।

इसके अलावा, यदि किसी दुकान पर मांस विक्रय करते हुए पाया जाता है, तो संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

read more: Zomato Share Price: लगातार गिरावट के बाद जोमैटो के स्टॉक को खरीदना चाहिए या बेचना चाहिए? जानें विश्लेषकों की राय और टारगेट प्राइस – NSE: ZOMATO, BSE: 543320

नगर निगम ने यह कदम धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के महत्व को ध्यान में रखते हुए लिया है और नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे इस आदेश का पालन करें।