IITian Baba In Maha Kumbh 2025: IITian बाबा अभय सिंह ने अचानक क्यों छोड़ा महाकुंभ का आश्रम? साथी साधुओं ने बताई हैरान करने वाली सच्चाई

IITian Baba In Maha Kumbh 2025: IIT वाले बाबा के नाम से वायरल हुए अभय सिंह ने अचानक प्रयागराज महाकुंभ का आश्रम छोड़ दिया है

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 07:32 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 07:32 PM IST

नई दिल्ली: IITian Baba In Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। कई बड़े बाबा महाकुंभ में पहुंचे और कई लोग ऐसे हैं जो महाकुंभ में आने के बाद काफी ज्यादा चर्चा में भी है। इन्ही में से एक नाम है IIT वाले बाबा के नाम से वायरल हुए अभय सिंह का। अभय सिंह ने अचानक प्रयागराज महाकुंभ का आश्रम छोड़ दिया है और वह किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। दावा किया जा रहा है कि बीती रात जूना अखाड़े के 16 मडी आश्रम में अभय के माता-पिता उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे थे, लेकिन तब तक अभय आश्रम छोड़ चुके थे। हालांकि, माता-पिता के आश्रम में पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : 9% DA hike for pensioners : इन पेंशनर्स के DA में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस तरीख से मिलेगा लाभ, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश 

नशा करने लगे थे अभय : साधु

 IITian Baba In Maha Kumbh 2025: आश्रम में मौजूद दूसरे साधुओं के मुताबिक, अभय सिंह लगातार इंटरव्यू दे रहे थे, इसका असर उनके दिमाग पर पड़ रहा था और उन्होंने मीडिया से कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो उचित नहीं थीं। इन्हीं सबके बीच उन्होंने आश्रम छोड़ दिया है। आश्रम के साधुओं ने कहा कि अभय का दिमागी संतुलन अचानक बिगड़ गया, वह यहां नशा लेने लगे थे, नशे में इंटरव्यू देने लगे और उसे सही ठहराने लगे थे। उन्हें जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के पास भी ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh Viral Video: रिपोर्टर की सवाल पर भड़के कांटे वाले बाबा, कॉलर पकड़कर जड़ दिए थप्पड़, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो 

IITian Baba In Maha Kumbh 2025:  आचार्य के पास ले जाने वाले साधु बताते हैं कि अभय सिंह की मानसिक स्थिति देखकर जूना अखाड़े ने फैसला लिया कि उन्हें आश्रम छोड़ देना चाहिए और इसी के बाद देर रात को अभय आश्रम से चले गए।

बता दें कि, कि अभय सिंह करीब 40 दिन पहले सोमेश्वर पुरी नाम के संन्यासी को मिले थे।सोमेश्वर पुरी ने कहा था कि अभय जिस आध्यात्मिक स्तर पर हैं उन्हें गुरु की सख्त जरूरत है। हालांकि, अभय सिंह ने किसी को अपना गुरु नहीं माना है, लेकिन उनकी आध्यात्मिक स्थिति बहुत ऊपर की है.