मछली को बीयर पिलाने का वीडियो वायरल, image source: indianrareclips
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को रोहू मछली को बीयर पिलाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है।
वीडियो में व्यक्ति मछली को मजबूती से पकड़ता है और उसके मुंह की ओर बीयर की बोतल झुकाता है, जिससे मछली घूंट भरती नजर आती है। इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। जहां कुछ लोगों को यह हरकत मजेदार लगी, वहीं कई यूजर्स ने इसे पशु क्रूरता बताते हुए कड़ी आलोचना की।
Video of feeding beer to a fish goes viral, वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने मजाक में मछली को ‘किंगफिशर’ कहकर संबोधित किया, जबकि कई अन्य ने इस कृत्य की निंदा की। एक यूजर ने व्यंग्यात्मक रूप से लिखा, “PETA कोने में रो रहा है।” कई यूजर्स ने पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) को टैग कर कार्रवाई की मांग की।
View this post on Instagram
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) के शोध में ज़ेब्राफ़िश पर शराब (EtOH) के प्रभाव का अध्ययन किया गया। शोध में पाया गया कि शराब के संपर्क में आने से मछलियों के व्यवहार में बदलाव आता है। नशे में धुत्त मछलियां समूह में तेज़ी से तैरती हैं और अक्सर शांत मछलियों से आगे निकल जाती हैं।
Video of feeding beer to a fish goes viral, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।