Viral video: बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने से रोकना परिवार को पड़ा भारी, घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट |

Viral video: बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने से रोकना परिवार को पड़ा भारी, घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट

Viral video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। भीड़ में करीब 25 से 30 लोग शामिल हैं। इस दौरान महिलाओं के चिल्लाने की आवाज भी आ रही है।

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2025 / 09:18 PM IST
,
Published Date: February 27, 2025 9:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला वीडियो
  • एक घर में जबरन लोग घुसकर मारपीट कर रहे
  • मारपीट बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकलने के विरोध करने को लेकर

गाजियाबाद: GHAZIABAD viral video, यूपी के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां लोनी बॉर्डर के पास स्थित एक घर में जबरन लोग घुसकर मारपीट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मारपीट बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकलने के विरोध करने को लेकर हुई है।

लाठी-डंडा से हुई मारपीट

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। भीड़ में करीब 25 से 30 लोग शामिल हैं। इस दौरान महिलाओं के चिल्लाने की आवाज भी आ रही है। भीड़ एक-दूसरे पर इस कदर हिंसक हो गई कि किसी को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। जो जिसको मिला, उस पर लाठी-डंडे चल रहे हैं।

पैसे के पुराने मामले में हुई मारपीट- पुलिस का बयान

पुलिस ने इस वीडियो पर बताया कि ये मामला 25 फरवरी का है। पुलिस के मुताबिक, ये मामला पारिवारिक कलह का है। पुलिस ने बाइक से पटाखे वाली बात का जिक्र नहीं किया है, पुलिस के मुताबिक, ये घटना लोनी बॉर्डर के लक्ष्मी नगर के गली नंबर 14 की बताई गई है। जब इरशाद नाम के एक व्यक्ति ने गली में मारपीट की सूचना दी। इरशाद के चचेरे भाई साद और कुछ लोगों ने पैसे के एक पुराने विवाद के चलते घर में घुसकर मारपीट की है। पहले वो साद को घर में खींचकर ले गए, उसके बाद वहां लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। इस संबंध में साद के पक्ष के लोगों को भी चोटें आईं। इस मामले पर उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

read more:  रायपुर के नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण सम्पन्न, सीएम साय ने कहा ‘रायपुर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध शहर बनाने के लिए करें काम 

read more: Employees Monthly Salary Hike: होली से पहले इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी.. मासिक वेतन में बढ़ोतरी और बोनस का लाभ, सीएम ने किया ऐलान 

इस घटना की मुख्य वजह क्या थी?

पुलिस के अनुसार, यह घटना पैसे के पुराने विवाद से जुड़ी थी, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में इसे बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने का विरोध करने से जुड़ा बताया गया है।

यह घटना कब और कहां हुई?

यह घटना 25 फरवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर स्थित लक्ष्मी नगर, गली नंबर 14 में हुई।

वीडियो में क्या दिखाया गया है?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 25-30 लोग लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर रहे हैं, जिसमें महिलाओं के चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।

क्या पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है?

हां, पुलिस ने इस घटना को लेकर उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।