बलरामपुर: BJP leader’s full drama video Viral, बलरामपुर जिले के सोशल मीडिया ग्रुप में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो ने काफी हंगामा मचा दिया है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो बलरामपुर कोतवाली थाना के सामने मुख्य मार्ग का है जहां भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह सड़क पर लेटे हुए हैं।
यह वीडियो शुक्रवार की रात तकरीबन 12:00 से 12:30 बजे के बीच का है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू शराबी वाहन चालकों के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई में लगे हुए थे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने कुछ शराबियों को पकड़ लिया था और कार्रवाई कर रही थी। तभी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजित सिंह मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सड़क पर लेट गए।
BJP leader’s full drama video Viral, वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस मामले को शांत करने में लगी हुई और भाजपा जिला उपाध्यक्ष को उठाने में लगे हुए हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। बताया जा रहा है कि नेताजी खुद में नशे में थे उनके साथ अन्य लोग भी थे जो लगातार पुलिस को उकसाने में लगे थे और वीडियो बनाने के दौरान कार्रवाई के सम्बंध में पुलिस से आदेश भी मांगने लगे।
वीडियो लगभग ढाई मिनिट का है, इसमें काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष का यह वीडियो उन्ही के किसी साथी ने बनाया है और अब यह जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इसे वीडियो पर छग के पूर्व सीएम ने ट्वीट किया है और भाजपा के सुसाशन वाली बात पर तंज कसा है।