Video: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि से सरेआम मारपीट! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Minister representative assault Video: प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को दबंगों ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। राजेंद्र पटेल किसी जमीनी विवाद को शांत कराने पहुंचे थे। मामला दादरखुर्द गांव का है।

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 07:58 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 07:58 PM IST

This browser does not support the video element.

कोरबा: Minister representative assault Video, मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रतिनिधि से मारपीट का वीडियो सामने आया है। प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को दबंगों ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। राजेंद्र पटेल किसी जमीनी विवाद को शांत कराने पहुंचे थे। मामला दादरखुर्द गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, गांव में गौ-शाला की एक जमीन को लेकर गांव के बुजुर्ग और प्रोफेसर के परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर दोनों गुटों के बीच इसी जमीन को विवाद छिड़ा हुआ था। इसी बीच मौके पर राजेंद्र पटेल पहुंचे थे।

read more:  Kal Ka Rashifal: ग्रहों के चाल से आज रात पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

पीड़ित राजेंद्र पटेल ने बताया कि गांव की एक जमीन पर एक बुजुर्ग किसान बिसाहू यादव की गौ-शाला है। इसी जमीन पर प्रोफेसर सुरेश तिवारी और उनका परिवार अपना स्वामित्व होने का दावा करता है। फिलहाल मामला SDM कोर्ट में हैं, और इस पर कोई फैसला अब तक नहीं आया है।

शुक्रवार को बिसाहू यादव ने पटेल को बताया कि प्रोफेसर तिवारी और उनका परिवार गौ-शाला में तोड़-फोड़ कर रहा है। बुजुर्ग की फरियाद पर पटेल मामला शांत कराने मौके पर पहुंचे। लेकिन प्रोफेसर सुरेश तिवारी, उनका बेटा सौरभ तिवारी और बेटी सुधा तिवारी ने फसाद शुरू कर दिया। विवाद पढ़ा तो प्रोफेसर के बेटे ने पटेल को थप्पड़ जड़ दिया। प्रोफेसर की पत्नी ने भी पटेल की डंडे से पिटाई कर दी। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

read more:  देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 800 अरब डॉलर को पार कर जाएगा: गोयल

मंत्री प्रतिनिधि पटेल का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक दबंगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि पटेल ने पहले मौके पर मौजूद उनकी मां के साथ बदसलूकी की। इसे लेकर ही विवाद बढ़ा। राजेंद्र पटेल का आरोप है कि बार-बार चौकी बुलाकर उन्हें ही मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर से भी की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp