Pritish Nandy passes away: फिल्म निर्माता, कवि और पत्रकार प्रीतीश नंदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Pritish Nandy passes away: वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी का निधन

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 10:39 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 11:37 PM IST

मुंबई: Pritish Nandy passes away वरिष्ठ पत्रकार, कवि और फिल्मकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि नंदी (73) का दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ और शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में वरिष्ठ अभिनेता और नंदी के मित्र अनुपम खेर ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

खेर ने लिखा, ‘‘मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। वह अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर पत्रकार थे।’’

Pritish Nandy passes away नंदी, शिवसेना के पूर्व राज्यसभा सदस्य थे और पशु अधिकार समर्थक भी थे। उनकी, प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस कंपनी ने ‘सुर’, ‘कांटे’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’ जैसी फिल्में बनाईं और वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का भी निर्माण किया।

read more:  पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने किया IBC24 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, पूर्व विधायक गुलाब कमरो भी रहे मौजूद 

read more:  Dhanashree and Chahal News: चहल से तलाक के बीच धनाश्री की नाराजगी.. लिखा ‘मेरी चुप्पी कमजोरी की निशानी नहीं है, बल्कि ताकत की निशानी है’.. पढ़ें क्या कहा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp