CG News: अवैध खदान से कोयला निकालते समय दो ग्रामीणों की मौत, पांच दिन बाद परिजनों को मिली जानकारी |

CG News: अवैध खदान से कोयला निकालते समय दो ग्रामीणों की मौत, पांच दिन बाद परिजनों को मिली जानकारी

Two villagers died in illegal coal mine: ग्रामीण यहां सब्बल से कोयला निकालने का काम कर रहे थे, इसी दौरान मिट्टी धसकने से ये हादसा हुआ और दबने से इंद्रपाल और राजेश नामक ग्रामीण की मौत हो गई ।

Edited By :   |  

Reported By: Satish gupta

Modified Date: March 30, 2025 / 06:37 PM IST
,
Published Date: March 30, 2025 6:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 25 मार्च की देर शाम को टिफिन लेकर घर से निकले
  • इलाके में लंबे समय से कोयले का अवैध उत्खनन

मनेंद्रगढ़: Two villagers died in illegal coal mine, मनेन्द्रगढ़ के घुटरा इलाके में धुनेटी नदी के किनारे चल रहे कोयले के अवैध उत्खनन के चलते दो ग्रामीणों की जान चली गई । ग्रामीण यहां सब्बल से कोयला निकालने का काम कर रहे थे, इसी दौरान मिट्टी धसकने से ये हादसा हुआ और दबने से इंद्रपाल और राजेश नामक ग्रामीण की मौत हो गई ।

दोनों घुटरा के अगरियापारा के रहने वाले हैं, जो 25 मार्च की देर शाम को टिफिन लेकर घर से निकले थे, फिर घर वापस नहीं लौटे । इन्हें गांव का ही मनीष राय नामक व्यक्ति लेकर गया था । तीस मार्च को दोनों की लाश अवैध कोल उत्खनन वाले इलाके में मिली । मृतकों के परिजनों से जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस यहां पहुँची और जेसीबी की मदद से रेसक्यू शुरू करवाया । मौके पर एडिशनल एसपी तहसीलदार खनिज अधिकारी पहुँचे ।

Two villagers died in illegal coal mine ग्रामीण और परिजनों की मौजूदगी में हुए रेसक्यू के बाद शव को बरामद किया गया जो सड़ गल चुका था । इस इलाके में लंबे समय से कोयले का अवैध उत्खनन चल रहा है, कई बार इसकी जानकारी भी इलाके के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को दी थी लेकिन आज तक इस पर रोक नहीं लग सकी । कोयले को पास के ही ईट भट्टों में खपाया जाता है । पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे कार्यवाही करने की बात कह रही है ।

नाबालिक सहित दो युवकों की दबकर मौत

इसके पहले भी सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम सुखरी भंडार में अवैध कोयला खदान में कोयला निकालने के दौरान एक नाबालिक सहित दो युवकों की दबकर मौत हो गई थी। ग्राम सुखरी भंडार में तीन युवक अवैध कोयला खदान में खनन के लिए गए थे,जिसमें से दो युवक कुंआ जैसे खाई में कोयला निकालने घुसे हुए थे, काफी देर तक बाहर नहीं आने के बाद उनके साथ जो एक और युवक था उसे कुछ दुर्घटना का अंदेशा हुआ तो वह ग्रामीणों को और दोनों युवक के परिजनों को सूचना दी। उसने बताया कि कोयला खदान धसकने से दोनों की मौत हो गई है। घटना से ग्राम में अफरा तफरी मच गई सभी लोग दौड़े भागे कोयला खदान के समीप पहुंचे और मिट्टी में दबे दोनों युवकों को जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था।

read more: पाकिस्तान की बलूचिस्तान सरकार ने प्रमुख राजमार्गों पर रात में यात्रा करने पर लगाया प्रतिबंध

read more: PM Modi cg visit: पीएम ने तय कर दिया विकसित छत्तीसगढ़ का लक्ष्य ! बोले ‘नववर्ष पर बड़े सपने लेकर आरम्भ हो रही ये यात्रा’