Chhatarpur Firing News: गोलियों की आवाज से गूंजा एमपी का ये जिला.. मारपीट करने पहुंचे युवक को मारी गोली, फायरिंग कर रहे आरोपी की मां भी घायल

Chhatarpur Firing News: गोलियों की आवाज से गूंजा एमपी का ये जिला.. मारपीट करने पहुंचे युवक को मारी गोली, फायरिंग कर रहे आरोपी की मां भी घायल

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 10:59 AM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 10:59 AM IST

Chhatarpur Firing News: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में आपसी विवाद के चलते फायरिंग की घटना सामने आई है। बता दें कि, मारपीट करने पहुंचे युवक को गोली मारी गई, इस दौरान फायरिंग करने वाले युवक की मां को भी गोली लगी। फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना बताई जा रही है।

Read More: स्कूल बसों के लिए हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश.. अब पेरेंट्स को मिलेगी ये खास सुविधा, नहीं चलेगी 12 साल पुरानी बसें 

बता दें कि एमपी से लगातार फायरिंग जैसी वारदात की खबर सामने आ रही है। बीते दिनों गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में भी पांच लोगों ने शराब कंपनी के एक कर्मचारी को रोककर कट्टा अड़ाकर उनसे लूट की। उसके बाद डंडों और चप्पलों से जमकर पीटा। हैरानी की बात तो यह है कि, आरोपियों ने पुलिस के सामने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया था।

Read More: Bulldozer Action in PM Awas: बिना नोटिस दिए ही पीएम आवास में चला दिया बुलडोजर, प्रशासन ने इस वजह से उठाया कदम 

दरअसल, शराब कंपनी का कर्मचारी शिवम पाल मंगलवार दोपहर 12 बजे कार से गढ़ीमलहरा शराब दुकान से 1 लाख 90 हजार रुपए कैश लेकर निवारी शराब दुकान जा रहा था। तभी निवारी बस स्टैंड पर गांव के ही धीरेंद्र राजा और छोटू राजा सहित 5 लोगों ने कार रोकी और पैसे लूट लिए। इसके बाद डंडों और चप्पलों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp