Attack On Police In Mauganj/ Image Source: IBC24
मऊगंज। Attack On Police In Mauganj: मध्यप्रदेश के मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां हत्या की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर आदिवासियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान महिला तहसीलदार और थाना प्रभारी (TI) पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे पुलिस टीम को गंभीर चोटें आईं। वहीं इलाज के दौरान ASI राम चरन गौतम की मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस टीम जांच के लिए गांव पहुंची, तो स्थानीय आदिवासियों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने महिला तहसीलदार को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया। स्थिति बिगड़ती देख अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद महिला अधिकारी को सुरक्षित छुड़ाया जा सका। वहीं इस हमले में थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, तो वहीं ASI राम चरन गौतम की मौत। इस घटना के बाद जिले भर से मौके पर पुलिस बल मौजूद तो
रीवा से भी पुलिस बल रवाना किए गए।
Attack On Police In Mauganj: इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।