TMKOC Written Update 8 January 2025 : सोनी सब चैनल का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो पूरे देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो है। बच्चे से लेकर बूढ़ो तक सभी इस सीरीयल के दीवाने हैं। आने वाला पिछले एपिसोड में देखने को मिला गोकुलधाम के सभी लोग नये साल का सेलिब्रेशन कर रहे थे। पिछले एपिसोड में जहां गोकुलधाम वासी परेशान दिखे वही दर्शको के लिए काफी मजेदार रहा।
आपको बता दें गोकुलधाम सोसाइटी में जश्न का माहौल है सब नए साल की पार्टी इंज्वाय कर रहे थे। तभी 12 बजने वाले होते हैं। सभी लोग बापू जी को कहते है जैसे 12 बजेंगे आप ये बलून छोड़ दीजिएगा, जैसे ही 12 बजते हैं बापूजी हीलियम गैस से भरे बलून को छोड़ देते हैं सब नाचने में व्यस्त हो जाते हैं। बापूजी बलून के साथ हवा में उड़ जाते हैं। पहले तो उन्हें बहुत मजा आता हैं फिर जब जेठालाल परेशान होकर कहते हैं अब नीचे आजाइए तब वो नहीं आ पाते फिर सब उन्हें नीचे लाने की कोशिश करते हैं।
टप्पू दादाजी को पकड़ने के लिए हवा में जंप करता है, लेकिन वह उनके जूते तक ही पहुंच पाता है। सोढ़ी भी चाचा जी को बचाने की कोशिश करता है, और पोपटलाल के छाते से बागा बचाने की कोशिश करता हैं लेकिन छाता उनकी धोती में फस जाता हैं। सभी लोग बचाने में नाकमयाब हो जाते हैं। पोपटलाल कहता हैं भविष्यवाणी सच हो गई। वही चंपक चाचा बार-बार चिल्ला रहे होते हैं कि कोई तो बचा लो। पहले वो गोकुलधाम में ही उडंते दिखते हैं, फिर वो उड़ते-उड़ते सोसाइटी के बाहर चले जाते हैं।
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चंपक चाचा उड़ते-उड़ते सोसाइटी के बाहर चले जाएंगे, उनको नीचे लाने के लिए गोकुलधाम के सारे लोग उनके साथ चलते जाते हैं लेकिन अचानक बलून तेजी से उड़ने लगेगा। जेठालाल फिर सोढ़ी का गाड़ी से बापू जी का पीछा करते दिखेंगे। वो बापू जी को देख काफी परेशान भी दिखाई देंगे
जेठालाल पुलिस स्टेशन में चालू पाण्डेय को कॉल करके बताएंगें कि बापू जी हवा में उड़ गये हैं। चालू पांडे को यकीन नहीं होता उन्हें लगता है जेठालाला उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा हैं। फिर चालू पांडेय कहते हैं तुमने पी रखी हैं क्या या नये साल पर मुझे बेवकूफ बना रहे हो। फिर जैसे तैसे चालू जेठालाल की बात मानते हैं और बापू जी को नीचे लाने में मद्द करते दिखेंगे और इतनी कोशिशो के बाद चंपक चाचा को सही सलामत नीचे लाते दिखाया जाएगा।
8 जनवरी 2025 के ‘TMKOC’ एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य एक नई समस्या का सामना करेंगे। इस एपिसोड में दर्शकों को नए मोड़ों और मजेदार सीन का अनुभव मिलेगा।
हाँ, 8 जनवरी के एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जो शो की आगे की कहानी को दिलचस्प और रोमांचक बना देगा। यह ट्विस्ट दर्शकों को चौंका सकता है।
इस एपिसोड में कुछ इमोशनल पल देखने को मिल सकते हैं, जहां गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य एक-दूसरे की मदद करते हुए भावुक हो जाएंगे।
8 जनवरी 2025 के एपिसोड में एक नए किरदार की एंट्री हो सकती है, जो शो में एक दिलचस्प बदलाव ला सकता है। यह नया किरदार कहानी को आगे बढ़ाएगा।
आप ‘TMKOC’ के 8 जनवरी 2025 के एपिसोड को सोनी सब चैनल पर या सोनी लाइव ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं।