इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट को देते थे अंजाम, 5 आरोपी समेत 37 लाख रुपए जब्त |

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट को देते थे अंजाम, 5 आरोपी समेत 37 लाख रुपए जब्त

robbery by posing as income tax officers: इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 37.38 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है, जिसमें नकदी, वाहन और मोबाइल शामिल हैं।

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 05:00 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 5:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरोपियों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया,
  • घर में घुसकर नकद, गल्ले में रखी रकम, सीसीटीवी डीवीआर लूटे

कोण्डागांव: robbery by posing as income tax officers, कोण्डागांव पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 37.38 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है, जिसमें नकदी, वाहन और मोबाइल शामिल हैं।

कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए खुलासा किया कि, 23 मार्च को बम्हनी गांव की तुलेश्वरी मानिकपुरी ने सिटी कोतवाली कोण्डागांव में शिकायत दर्ज कराई कि, 19 मार्च की दोपहर चार लोग इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 बीएम 3041 से उसके घर पहुंचे और उसके पति अजय मानिकपुरी को पहले ही बंधक बना लिया था। आरोपियों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए घर में घुसकर 5 लाख रुपये नकद, गल्ले में रखी रकम, सीसीटीवी डीवीआर और एक अन्य व्यक्ति के मोबाइल को लूट लिया।

read more ; Bhopal News: पत्रकारों के विरोध के बाद कटारा हिल्स थाना प्रभारी के जी शुक्ला को किया गया लाइन अटैच  

पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने आगे बताया कि, शिकायत दर्ज होते ही कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान रायपुर में इनोवा कार की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने वाहन मालिक और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित थी और इसमें कई लोग शामिल थे।

मुख्य आरोपी लेखराम सिन्हा और साजेन्द्र बघेल ने अजय मानिकपुरी के घर में अधिक रुपए होने की जानकारी के आधार पर लूट की साजिश रची थी। पहले भी 15 मार्च को यह गिरोह बम्हनी गांव पहुंचा था, लेकिन अजय मानिकपुरी घर पर नहीं था, जिससे वे वारदात को अंजाम नहीं दे सके। 19 मार्च को जब अजय मानिकपुरी रायपुर में था, तब उसे झांसे में लेकर वापस कोण्डागांव लाया गया और फर्जी इनकम टैक्स रेड का नाटक कर लूटपाट की गई।

read more ;  Bijapur Naxal News: एनकाउंटर वाली जगह पर मिला नक्सलियों का पत्र 

गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों से पुलिस ने 4.38 लाख नकद, एक इनोवा कार (कीमत 20 लाख रुपए), एक एक्सयूव्ही 300 (कीमत 10 लाख रुपए) और 9 मोबाइल (कीमत 3 लाख रुपए) सहित कुल 37.38 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेन्द्र कुमार कुर्रे (29) निवासी मुंगेली, लेखराम सिन्हा (39) निवासी कांकेर, प्रभदीप सिंह (30) निवासी रायपुर, प्रियांक शर्मा (22) निवासी रायपुर, साजेन्द्र बघेल (29) निवासी कोण्डागांव शामिल है।

इस लूट की घटना में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए?

पुलिस ने इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

लूट के दौरान क्या-क्या सामान चुराया गया था?

लूट के दौरान आरोपियों ने 5 लाख रुपए नकद, गल्ले में रखी रकम, सीसीटीवी डीवीआर और एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल चुराया था।

आरोपियों ने अपनी पहचान कैसे बनाई थी?

आरोपियों ने खुद को फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की और आरोपियों से क्या सामान जब्त किया?

पुलिस ने आरोपियों से कुल 37.38 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की, जिसमें 4.38 लाख नकद, एक इनोवा कार, एक एक्सयूव्ही 300 और 9 मोबाइल शामिल हैं।