Reported By: Satish gupta
,मनेंद्रगढ़: CG News, नगरीय निकाय और पँचायत चुनाव में मिले परिणाम के बाद कांग्रेस ने मनेन्द्रगढ़ में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग की मौजूदगी रही । जरिता लैतफलांग ने सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओ को बोलने का मौका दिया और उनकी बातों को सुना । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चुनाव में मिली हार को लेकर एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ा, जिसको लेकर हंगामा भी हुआ ।
वहीं सम्मेलन में चिरमिरी और झगराखांड से आये कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलने से वे नाराज होकर बाहर निकल गए । जिन्हें वहां मौजूद पार्टी के नेताओं ने मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और सम्मेलन स्थल से बाहर सड़क पर निकल गए । उन्हें यहां भी मनाने जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और पूर्व विधायक विनय जायसवाल बाहर सड़क तक पहुँचे, लेकिन नाराज कांग्रेसी घर वापस चले गए ।
आखिरकार चुनाव में मिली हार और टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी जिसे प्रभारी जरिता लैतफलांग ने सुना और इसे आगे ठीक करने की बात कही । सम्मेलन में आये कांग्रेस पार्षद राहुल पटेल ने भी माना कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई है । वहीं जरिता लैतफलांग ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सुझाव का पूरा ख्याल किया जाएगा और सबको बराबर सम्मान मिलेगा ।