CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग की मौजूदगी में हंगामा, एक दूसरे पर फोड़ा हार का ठीकरा |

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग की मौजूदगी में हंगामा, एक दूसरे पर फोड़ा हार का ठीकरा

जरिता लैतफलांग ने सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओ को बोलने का मौका दिया और उनकी बातों को सुना । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चुनाव में मिली हार को लेकर एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ा, जिसको लेकर हंगामा भी हुआ ।

Edited By :   |  

Reported By: Satish gupta

Modified Date: March 22, 2025 / 06:48 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 6:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कार्यकर्ताओं ने चुनाव में मिली हार को लेकर एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ा
  • मनेन्द्रगढ़ में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

मनेंद्रगढ़: CG News, नगरीय निकाय और पँचायत चुनाव में मिले परिणाम के बाद कांग्रेस ने मनेन्द्रगढ़ में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग की मौजूदगी रही । जरिता लैतफलांग ने सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओ को बोलने का मौका दिया और उनकी बातों को सुना । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चुनाव में मिली हार को लेकर एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ा, जिसको लेकर हंगामा भी हुआ ।

READ MORE:  Public Leadership Program: ‘हम सबके बीच मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद नहीं’, CM साय ने किया दो दिवसीय पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम का शुभारम्भ, कही ये बात

वहीं सम्मेलन में चिरमिरी और झगराखांड से आये कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलने से वे नाराज होकर बाहर निकल गए । जिन्हें वहां मौजूद पार्टी के नेताओं ने मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और सम्मेलन स्थल से बाहर सड़क पर निकल गए । उन्हें यहां भी मनाने जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और पूर्व विधायक विनय जायसवाल बाहर सड़क तक पहुँचे, लेकिन नाराज कांग्रेसी घर वापस चले गए ।

आखिरकार चुनाव में मिली हार और टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी जिसे प्रभारी जरिता लैतफलांग ने सुना और इसे आगे ठीक करने की बात कही । सम्मेलन में आये कांग्रेस पार्षद राहुल पटेल ने भी माना कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई है । वहीं जरिता लैतफलांग ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सुझाव का पूरा ख्याल किया जाएगा और सबको बराबर सम्मान मिलेगा ।

READ MORE:  59th Jnanpith Award: छग के किसी साहित्यकार को पहली बार ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’.. कवि और लेखक विनोद कुमार शुक्ल ने बढ़ाया प्रदेश का मान..

READ MORE:  Loot From Rice Trader: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, धान व्यापारी से 20 लाख रुपए की लूट, इलाके में मचा हड़कंप