रायपुर: lawyers beat up accused in raipur court:, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज उस वक्त तनाव का माहौल निर्मित हो गया जब एक शख्स ने वकील से कोर्ट में ही मारपीट कर दी। जिसके बाद रायपुर कोर्ट में तनाव का माहौल बन गया। वकील को मारने वाले आरोपी के इंतजार में तमाम अधिवक्ता परिसर में जमा हो गए। और कोर्ट परिसर में आरोपी को लाने का इंतजार करने लगे। आरोपी को जैसे ही कोर्ट परिसर में लाया गया तो अधिवक्ताओं ने पुलिस के मौजूदगी में ही आरोपी के साथ जमकर मारपीट की।
बता दें कि रायपुर कोर्ट में आरोपी अजय सिंह ने वकील और साथियों से मारपीट की थी। जिसके बाद यह मामला बढ़ गया। आरोपी से मारपीट की आशंका में कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाई गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी अजय सिंह ने अपने खिलाफ केस लड़ने वाले वकील से मारपीट की है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
रायपुर कोर्ट में उस समय जोरदार हंगामा हो गया,जब वकील पर हमला करने वाले आरोपी को अधिवक्ताओं ने मारने का प्रयास किया, बीच बचाव कर पुलिस निकालने का प्रयास करती रही। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने आरोपी को घेर लिया और उसके साथ मारपीट की।
lawyers beat up accused in raipur court:, इतना ही नहीं इसके बाद सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता cm निवास के लिए निकले, वकील पैदल ही cm हाउस के लिए निकल पड़े। इसके बाद अंबेडकर चौक के बीच सड़क पर अधिवक्ता बैठ गए। जिसके कारण शहर के मुख्य सड़क पर चक्का जाम की स्थिति बन गई। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे। अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के बाद Ssp लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया। जिला प्रशासन के अधिकारी अधिवक्ताओं को समझाने में जुटे रहे। लेकिन अधिवक्ता Cm हाउस जाने पर अड़े रहे। बाद में Adm को ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया। प्रसाशनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद अधिवक्ता वापस लौटे। अधिवक्ता कानून लागू करने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम उन्होंने ज्ञापन सौंपा।