UP Crime | PHoto Credit: IBC24
मेरठ: UP Crime उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड का मामला अभी भी गरमाया हुआ है और इसकी गूंज कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, इसी बीच ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलिया मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद पति ने उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। इतना नहीं नहीं प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर दिया।
UP Crime मिली जानकारी के अनुसार, घटना मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला अपने पति के साथ रहती है। महिला का संबंध टीपीनगर के मुल्ताननगर में रहने वाले एक युवक के साथ है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी जब महिला के पति को लगी तो दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। पति ने दबाव बनाकर रेप के प्रयास की तहरीर महिला से टीपीनगर थाने में प्रेमी के खिलाफ दिलवाई थी। हालांकि बाद में समझौता हो गया था।
Read More: 25 March Ki Sehri Ka Time: 24वां रोजा रखने से पहले कब खाई जाएगी सहरी, यहां जानें सही समय
बताया जा रहा है कि महिला के पति को पहले ही उसकी बेवफाई का शक था। रविवार को जब वह अचानक घर लौटा, तो उसका शक यकीन में बदल गया। उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्से में आगबबूला पति ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। हद तो तब हो गई जब पति ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर दिया, जिससे युवक को गंभीर चोटें आई। इसके बाद युवक ने पुलिस को फोन किया और मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक की शिकायत पर महिला के पति के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, दोनों पक्ष अब फिर से समझौते के मूड में नजर आ रहे हैं।