China New Virus: चीन में एक बार फिर से एक नए वायरस का खौफ फैल चुका है। इस बार HMPV वायरस (ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस) ने तबाही मचाई है। देशभर के अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है, लोग मास्क पहनने को मजबूर हो गए हैं, और हर जगह डर का माहौल है। कोरोना महामारी के बाद चीन में यह स्थिति डराने वाली है।
कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पतालों में लोगों के इलाज के लिए जगह तक नहीं थी। अब एक बार फिर चीन में वही स्थिति देखने को मिल रही है। HMPV वायरस का प्रकोप इतना बढ़ चुका है कि अस्पतालों में लंबी लाइनें लगी हैं। चेहरे पर मास्क और मन में मौत का डर लोगों को परेशान कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार चीन में चार वायरस एक साथ सक्रिय हैं, जिनमें इन्फ्लुएंजा ए, HMPV, और माइकोप्लाज्मा निमोनिया शामिल हैं।
read more: कर्नाटक: जारकीहोली ने मुख्यमंत्री, अन्य सहयोगियों के लिए रात्रिभोज आयोजित किया, अटकलों का दौर शुरू
HMPV का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसका संक्रमण का पैटर्न कोरोना वायरस जैसा ही बताया जा रहा है। यानी यह वायरस भी हवा के जरिए फैल सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों पर अधिक असर डाल रहा है।
कोरोना महामारी के समय की तरह इस बार भी WHO और चीन पर सवाल उठ रहे हैं। WHO ने फिलहाल इस वायरस को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं, चीन की सरकार इस वायरस की गंभीरता को दुनिया से छिपाने की कोशिश कर रही है।
read more: सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर, चांदी 230 रुपये फिसली
खबरों के मुताबिक, चीन के कई इलाकों में अघोषित आपातकाल लागू हो चुका है। अस्पतालों के साथ-साथ श्मशानों तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह स्थिति कोरोना महामारी की यादें ताजा कर रही है और पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन रही है।
HMPV (ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस) एक श्वसन संबंधी वायरस है, जो विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों, और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को प्रभावित करता है। यह खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण पैदा करता है।
यह वायरस मुख्य रूप से हवा के जरिए फैलता है, जैसे खांसने या छींकने से। इसके अलावा, संक्रमित सतहों को छूने और फिर अपने चेहरे, नाक, या मुंह को छूने से भी संक्रमण हो सकता है।
HMPV का प्रभाव अभी कोरोना वायरस जितना व्यापक नहीं है, लेकिन इसके संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर पूरी तरह से शोध होना बाकी है।
मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ धोना, और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना प्रमुख उपाय हैं। अपनी इम्युनिटी को मजबूत रखने के लिए पोषक आहार लें और समय पर डॉक्टर से परामर्श करें।
अभी यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह संभावना है। WHO और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की नजर इस पर बनी हुई है।