CG News: छात्राओं से छेड़खानी करता था शिक्षक, छोटी-छोटी बच्चियों ने इस तरह अश्लील हरकतों की खोली पोल

teacher used to molest the girl students: सूरजपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक मिडिल स्कूल का हेड मास्टर मोहम्मद रऊफ छोटी-छोटी बच्चियों से छेड़खानी और अश्लील हरकत करता था। छात्राओं के काफी प्रयास के बाद अब आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 07:29 PM IST
teacher used to molest the girl students, image source: ibc24

teacher used to molest the girl students, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • छोटी-छोटी बच्चियों से छेड़खानी और अश्लील हरकत
  • हेड मास्टर की करतूत बच्चों के बर्दाश्त से बाहर
  • सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल और चाइल्डलाइन को दी जानकारी

सूरजपुर: teacher used to molest the girl students, शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं, जो इस पवित्र प्रोफेशन को कलंकित कर रहे हैं। सूरजपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक मिडिल स्कूल का हेड मास्टर मोहम्मद रऊफ छोटी-छोटी बच्चियों से छेड़खानी और अश्लील हरकत करता था। छात्राओं के काफी प्रयास के बाद अब आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

छात्राओं के द्वारा कई बार इसकी शिकायत स्कूल के महिला शिक्षिका से भी की गई लेकिन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। छात्राओं ने बताया कि इस कलयुगी शिक्षक की करतूत पिछले कई सालों से लगातार जारी है। शर्म और डर से छात्राएं अपने परिजनों और शिक्षकों को नहीं बताती थी। जब हेड मास्टर की करतूत बच्चों के बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो आखिरकार उन्होंने फोन से इस पूरे मामले की जानकारी सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल और चाइल्डलाइन को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंची।

read more: कौशांबी में ट्रक के टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत

teacher used to molest the girl students, जहां उन्होंने बच्चों से बात की, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सूरजपुर ने पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर सूरजपुर को दी। इसके बाद तत्काल सूरजपुर कलेक्टर जयवर्धन ने एसडीएम की निगरानी में एक टीम बनाई जिसमें महिला संरक्षण इकाई शिक्षा अधिकारी सहित 3 सदस्य टीम बनाया गया। यह टीम स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी।

read more: दक्षिण की फिल्म यहां अच्छा प्रदर्शन करती हैं, लेकिन उनके दर्शक हमारी फिल्म नहीं देखते : सलमान

रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हो गई थी कि आरोपी शिक्षक के द्वारा बच्चों के साथ अश्लील हरकत किया जा रहा था। इसके बाद शिक्षा विभाग के J D को हेड मास्टर के निलंबन हेतु पत्र लिखा गया। साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने की निर्देश दिए गए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल आरोपी हेड मास्टर मोहम्मद रऊफ के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया है।