‘सरकार खुद नहीं चाह रही कि सदन चले’, प्रियंका गांधी ने क्यों कही ये बात.. जानें

: priyanka gandhi on Parliament Session: दरअसल, कांग्रेस न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास से कथित तौर पर मिली नकदी सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग की, लेकिन सभापति ने मांग को ठुकरा दिया।

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 10:00 PM IST
priyanka gandhi, image source: ibc24

priyanka gandhi, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • सरकार का एजेंडा सदन में व्यवधान पैदा करने का : priyanka
  • सभापति ने खारिज की विपक्ष की मांग

दिल्ली: priyanka gandhi on Parliament Session, वायनाड से सांसद और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सरकार पर सदन में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहली बार मैं देख रही हूं कि सरकार का एजेंडा सदन में व्यवधान पैदा करने का है। दरअसल, कांग्रेस न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास से कथित तौर पर मिली नकदी सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग की, लेकिन सभापति ने मांग को ठुकरा दिया।

प्रियंका ने क्या कहा?

: priyanka gandhi on Parliament Session प्रियंका गांधी ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि हम जिन-जिन मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हैं उस पर चर्चा नहीं होती है। पहली बार मैंने देखा है कि सरकार का एजेंडा डिस्टर्बेंस है, सरकार खुद नहीं चाहती है कि सदन चलें और ऐसा पहली बार हुआ है।

बता दें कि सत्तापक्ष के सदस्यों ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण से संबंधित एक कथित बयान को लेकर कांग्रेस को दोनों सदनों में घेरा था, जिसके कारण कार्यवाही में बाध पहुंची थी।

सभापति ने खारिज की विपक्ष की मांग

बता दें कि अलावा राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस सहित विपक्ष दल न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा नकदी विवाद सहित कई मुद्दों पर चर्चा चाहते थे, लेकिन चर्चा नहीं हो सकी। सभापति धनखड़ ने बताया कि उन्हें विभिन्न मुद्दों पर नियम 267 के तहत, नियत कामकाज स्थगित कर चर्चा करने के लिए आठ नोटिस मिले हैं जिन्हें उन्होंने खारिज कर दिया है। इनमें एक नोटिस आईयूएमएल के हारिस बीरन का भी था।

read more:  Hunter Re-Release Date: 10 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही ये एडल्ट कॉमेडी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी बंपर कमाई

read more:  एनसीपीसीआर ने नौवीं कक्षा के छात्र की आत्महत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये कहा

प्रियंका गांधी ने सरकार पर क्या आरोप लगाया?

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार खुद संसद में व्यवधान पैदा करना चाहती है और ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार का एजेंडा ही डिस्टर्बेंस है।

कांग्रेस किन मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रही थी?

कांग्रेस न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास से मिली नकदी समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा चाहती थी, लेकिन उनकी मांग को सभापति ने खारिज कर दिया।

सत्तापक्ष ने किन मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा?

सत्तापक्ष के सदस्यों ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण से जुड़े कथित बयान को लेकर कांग्रेस को दोनों सदनों में घेरा, जिससे कार्यवाही बाधित हुई।

सभापति ने विपक्ष की चर्चा की मांग क्यों खारिज की?

सभापति धनखड़ ने नियम 267 के तहत प्राप्त आठ नोटिसों को खारिज कर दिया, जिसमें विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर नियत कामकाज स्थगित कर चर्चा की मांग की थी।