Home » Ibc24 Originals » Special trains will be available from these stations of Chhattisgarh for Mahakumbh, SECR has released the schedule of 8 trains
Mahakumbh special train from Chhattisgarh: महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों से मिलेगी स्पेशल ट्रेनों की सुविधा, SECR ने जारी किया 8 ट्रेनों का शेड्यूल
Mahakumbh special train from Chhattisgarh: SECR ने इसके साथ ही महाकुंभ के यात्रियों को थ्रू आउट कनेक्टिविटी देने के लिए कटनी के लिए भी 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ताकि कनेक्टिंग ट्रेनों के जरिए भी यात्री महाकुम्भ जा सकें।
Publish Date - January 18, 2025 / 07:10 PM IST,
Updated On - January 18, 2025 / 07:15 PM IST
बिलासपुर: Mahakumbh special train from Chhattisgarh, महाकुंभ को लेकर यात्रियों का दबाव बढ़ा हुआ है। बड़ी संख्या में रोजाना महाकुंभ के लिए यात्री यात्रा कर रहे हैं। ट्रेन, प्लेन पैक चल रहे हैं। ऐसे में यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए अब रेलवे का फोकस स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर है। SECR ने 8 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी किया है। जो अलग- अलग प्रमुख स्टेशनों से रवाना होंगे।
SECR ने 8 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का जो शेड्यूल जारी किया है इसमें रायगढ़- वाराणसी, बिलासपुर – वाराणसी, दुर्ग – वाराणसी, दुर्ग – टुंडला जैसे कुंभ स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। SECR ने इसके साथ ही महाकुंभ के यात्रियों को थ्रू आउट कनेक्टिविटी देने के लिए कटनी के लिए भी 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ताकि कनेक्टिंग ट्रेनों के जरिए भी यात्री महाकुम्भ जा सकें।
Mahakumbh special train from Chhattisgarh रेल अधिकारियों की माने तो महाकुंभ के लिए यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे अलर्ट है। वेटिंग की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि, बढ़ते वेटिंग के साथ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकें। फिलहाल SECR से 4 जोड़ी याने 8 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है। जिनका अलग- अलग स्टेशनों से परिचालन होगा। गौरतलब है कि, रेगुलर ट्रेन के अलावा देशभर में 3 हजार कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें किन रूट्स पर चलेंगी?
SECR ने 8 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, जिनमें प्रमुख रूट्स रायगढ़-वाराणसी, बिलासपुर-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी और दुर्ग-टुंडला शामिल हैं। इसके अलावा, कटनी के लिए 4 अन्य स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को थ्रू आउट कनेक्टिविटी मिल सके।
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल कैसे चेक किया जा सकता है?
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, संबंधित रेलवे स्टेशन पर या रेलवे के कस्टमर केयर नंबर से चेक किया जा सकता है। इसके अलावा, IRCTC ऐप पर भी जानकारी उपलब्ध है।
इन ट्रेनों में बुकिंग कैसे की जा सकती है?
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से की जा सकती है। इसके अलावा, यात्री रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं।
महाकुंभ के लिए अन्य ट्रेनों में क्या व्यवस्था है?
नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए वेटिंग लिस्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है। वेटिंग बढ़ने पर अतिरिक्त कोच जोड़ने या नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है। पूरे देश में 3,000 से अधिक कुंभ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत और समाप्ति की तिथि क्या है?
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की तिथि प्रत्येक ट्रेन के शेड्यूल के अनुसार अलग-अलग है। यात्री विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक घोषणाओं से प्राप्त कर सकते हैं।