Sofia Ansari Sexy and Hot look on Christmas: मुंबई: सोशल मीडिया सेंसेशन सोफिया अंसारी जो कि अपनी बोल्डनेस से बवाल काट देती हैं, उन्होंने क्रिसमस के मौके पर तो हल्ला ही बोल दिया है। सोफिया अंसारी ने क्रिसमस के मौके पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसने लोगों की क्रिसमस नाइट को और भी हसीन बना दिया है।
सोफिया अंसारी सेंटा बनी हैं और भला वो अपने लुक में बोल्डनेस का तड़का ना लगाएं ऐसे कैसे संभव है। तो सोफिया क्रिसमस थीम वाली बिकिनी में हद से ज्यादा सेक्सी लुक में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही सोफिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है।
Sofia Ansari Sexy and Hot look on Christmas: लोग सोफिया से तमाम तोहफो की डिमांड कर कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं, “मुझे तो यही वाला सैंटा चाहिए।” वहीं कमेंट सेक्शन में नजर डाले तो पूरा का पूरा कमेंट सेक्शन ऐसे ही दिलचस्प यजूर्स के रिएक्शन से पटा दिखाई दे रहा है। एक यूजर ने लिखा, “मैरी क्रिसमस सैंटा”
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सोफिया ने अपना ऐसे सुपरसेक्सी अंदाज फैंस को दिखाया है बल्कि अक्सर ही ये हसीना अपनी सुपरबोल्ड तस्वीरों और वीडियो से फैंस को घायल करती रहती है।