School closed: अब 18 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश, ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश

school closed till 18th January: यह आदेश सभी प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा, जिनमें सीबीएसई, आईसीएसई, वित्तविहीन, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल शामिल हैं।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 06:44 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 06:49 PM IST

गाजियाबाद: school closed till 18th January, जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। यह आदेश सभी बोर्डों से संबद्ध स्कूलों पर लागू होगा। आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए चेतावनी दी गई है कि इसका उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।

पहले 11 जनवरी तक था आदेश, अब बढ़ी तिथि

school closed till 18th January, इससे पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 11 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। ठंड के कम न होने के कारण डीएम के निर्देश पर इसे 18 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

read more: CG IAS new responsibility: छत्तीसगढ़ के 5 IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, सुब्रत साहू बने सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव…देखें पूरी लिस्ट

सभी स्कूल आएंगे आदेश के दायरे में

यह आदेश सभी प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा, जिनमें सीबीएसई, आईसीएसई, वित्तविहीन, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल शामिल हैं।

आदेश के बाद भी खुले रहे स्कूल

हालांकि, आदेश के बावजूद जिले में कुछ निजी स्कूल अब भी खुल रहे हैं, जिससे बच्चे ठंड में स्कूल जाने को मजबूर हो रहे हैं। निगरानी की कमी के कारण यह आदेश केवल कागजों तक सीमित रह जाता है। अभिभावकों ने मांग की है कि आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

read more:  वित्तीय समावेशन योजनाओं की समीक्षा के लिए वित्त मंत्रालय बुधवार को बैंक प्रमुखों से करेगा मुलाकात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp