#SarkaronIBC24: निकाय चुनाव को लेकर सिख समाज भी आया सामने, जारी किया पोस्टर..जानें क्या है इसके मायने

Sikh community on civic elections: इसी बीच अब निकाय चुनाव को लेकर सिख समाज भी सामने आया है... इसको लेकर सिख समाज ने एक पोस्टर भी जारी किया है..क्या है वो पोस्टर...और क्या हैं इसके मायने..एक रिपोर्ट देखिये

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 12:00 AM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 12:00 AM IST

रायपुर: Sikh community on civic elections, छत्तीसगढ़ में करीब 25 दिनों बाद निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे..जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं.. इसी बीच अब निकाय चुनाव को लेकर सिख समाज भी सामने आया है… इसको लेकर सिख समाज ने एक पोस्टर भी जारी किया है..क्या है वो पोस्टर…और क्या हैं इसके मायने..एक रिपोर्ट देखिये

निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है..एक तरफ नामांकन भरे जा रहे हैं..तो दूसरी तरफ वोटर्स को लुभाने वादों-दावों की झड़ी लगी है..इस बीच अलग-अलग समाज भी चुनाव को लेकर मुखर होने लगे हैं..इसमें सबसे आगे है सिख समाज..जिसने एक पोस्टर जारी कर समाज के दावेदारों को बायोडाटा भेजने की अपील की है..
जो पोस्टर समाज की तरफ से जारी किया गया है.. उसमें लिखा है-

read more:  First list of Congress candidates: दो दिन बाद आ सकती है निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, दीपक बैज ने किया इशारा

Sikh community on civic elections, पूरे छत्तीसगढ़ में रह रहे सिख समाज के जो नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद.. महापौर.. अध्यक्ष या जो भी चुनाव राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी से दावेदार कर रहे हो… हमें अपना बायोडाटा 24 जनवरी तक भेजें…

सिख समाज की अपील का निकाय चुनाव में कितना असर पड़ेगा इस पर कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी..लेकिन बीजेपी और कांग्रेस इसे लेकर बहुत ज्यादा चिंतित नहीं दिख रही..

बीजेपी और कांग्रेस सिख समाज की अपील और पोस्टर को फिलहाल ज्यादा तवज्जो न दें..इसकी वजह उनकी आबादी भी हो सकती है..मगर सिख समाज के इस मूव ने निकाय चुनाव से पहले नया मोर्चा जरूर खुलेगा..साथ ही अगर सिख समाज दावेदारों को दरकिनार किया गया..तो चुनाव में उनका रुख क्या रहता है..ये भी बड़ा सवाल है..

read more: एअर इंडिया दो मार्च से तेल अवीव और दिल्ली के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगा

ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी 24