पटना: #SarkaronIBC24, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अजीबोगरीब हरकते थमने का नाम नहीं ले रहीं.. ताजा मामला राष्ट्रगान से जुड़ा है जिसके अपमान पर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है.. विपक्ष नीतीश को इलाज की सलाह दे रहा है तो JDU इसे विपक्ष की हताशा करार दे रही है.. इस बार आखिर ऐसा क्या कर गए नीतीश कुमार देखिए इस रिपोर्ट में…
राष्ट्रगान के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार का ये वीडियो वायरल हो गया..52 सेकेंड के राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार पहले बाईं तरफ देखते हैं फिर दाहिनी तरफ..फिर नीतीश अपने दाहिनी तरफ खड़े मुख्य सचिव दीपक कुमार का हाथ पकड़ते हैं…दीपक कुमार नीतीश कुमार को राष्टगान का ध्यान दिलाते हैं औऱ फिर सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं…लेकिन नीतीश कुमार इन सब से परे फिर से दोबारा अपने मुख्य सचिव के कंधे पर हाथ रखकर कुछ बोलते हैं और मुस्कुराते हैं…फिर वहां खड़े पत्रकारों की तरफ हाथ जोड़ लेते हैं…और इसके बाद पूरे राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार इधर-उधर देखते रहते हैं…राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार ने जो कुछ हुआ वो कैमरे में कैद हुआ औऱ फिर वायरल होते देर नहीं लगी…नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने x पोस्ट करते हुए कहा नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से ठीक नहीं है…और इस अचेत स्थिति में बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहना ठीक नहीं है
ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश का वीडियो वायरल हुआ हो..दरअसल नीतीश का आवभाव पिछले कुछ सालों से चर्चा में है..पिछले दिनों नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव को अजीबोगरीब तरीके से इशारे कर रहे थे… तो कभी वो बिहार विधानसभा के भीतर तेजस्वी यादव को सेविंग करने का इशारा करते दिखे…
जनवरी को पटना के गांधी मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर देने के दौरान वो ताली बजाते दिख जाते हैं, तो कभी वो बिहार विधानसभा के भीतर भाषण दे रहे मंत्री अशोर चौधरी के ब्रैसलेट से खेलते नजर आ जाते हैं…कभी वो पीएम मोदी के हाथों की उंगलियां देखने लग जाते है..
और थोड़ा पीछे चलें चो कभी नीतीश कुमार मंत्रियों के सिर टकराते दिखते हैं…तो कभी अपने मंत्री के कंधे पर सिर रखते नीतीश सुर्खियों में रहते हैं…जिसके आधार पर अब उनकी मानसिक स्थिति पर विपक्ष सवाल उठ रहा है….
कहते हैं कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती…लेकिन पिछले कुछ सालों से नीतीश कुमार के वीडियोज के आधार पर उनकी मानसिक स्थिति पर लगातार सवाल उठ रहे हैं…सच क्या है ये या तो डॉक्टर बता सकते हैं या फिर नीतीश कुमार के करीबी…लेकिन राष्ट्रगान का अपमान करते नीतीश के इस वीडियो ने एक बार फिर से उस पुराने विमर्श को चर्चा के केंद्र में ला दिया है
ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24