Congress is suffering from factionalism, IMAGE SOURCE: IBC24
भोपाल: #SarkaronIBC24, मध्यप्रदेश कांग्रेस गुटबाजी से पीड़ित है…जिसकी बानगी एक बार फिर तब नजर आई…जब सतना में कांग्रेस नेता अजय सिंह ने पार्टी के मंच से ही कह दिया.. कि उन्हें चुनाव में हराने वाले आज भी मंच पर मौजूद हैं… दूसरी तरफ PCC भी उसी मंच पर कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर एकजुट होने की अपील करते दिखे…
कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह का गुस्सा तब फूट पड़ा जब सतना में कांग्रेस के मंच से पार्टी को एकजुट करने के दावे किए जा रहे थे…अजय सिंह खड़े हुए औऱ बोल पड़े कि सतना लोकसभा से दो बार जिसने उन्हें चुनाव हरवाया वो खुद मंच पर बैठा है… लेकिन अजय सिंह की हार कि इस टीस के साथ कांग्रेस की गुटबाजी भी सार्वजनिक हो गई.. सतना में कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और PCC चीफ जीतू पटवारी विध्य के दौरे पर निकले हैं.. इसी दौरान हुई सभा की ये घटना है… पार्टी में गुटबाजी से PCC चीफ जीतू पटवारी भी वाकिफ हैं… जीतू पटवारी भी कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर पुरानी बाते भुलकर पार्टी के लिए एकजुट होने की अपील करते दिखे…
कांग्रेस में गुटबाजी खत्म कर एकजुटता की इस कवायद पर बीजेपी को निशाना साधने का मौका मिल गया.. जिस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया..
कांग्रेस में गुटबाजी की कहानी सिर्फ विंध्य तक सीमित है…बल्कि हर अंचल में दो से तीन बड़े गुटों के बीच की अदावत सुर्खियों में रहती है…ऐसे में मुश्किल जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के सामने है…कि आखिर कैसे पार्टी में गुटबाजी के कैंसर को खत्म किया जाए और कैसे पार्टी को ट्रैक पर लाया जाए…
नवीन कुमार सिंह,आईबीसी 24, भोपाल