Chhattisgarh Sai Cabinet expanded soon, image source: ibc24
रायपुर: #SarkaronIBC24, छत्तीसगढ़ में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होने वाला है…CM साय ने इसके साफ संकेत दे दिए हैं..कौन हैं साय कैबिनेट के संभावित दावेदार..क्या छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा हरियाणा वाला फॉर्मूला ? सवाल ये भी कि कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस क्यों कर रही है प्रहार..देखिए ये रिपोर्ट..
दिल्ली से लौटने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वही बात दोहराई..जो उन्होंने दिल्ली जाने से पहले की थी.. तो क्या मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो पेंच था..वो दिल्ली प्रवास के दौरान सुलझ गया.. कैबिनेट में जिन चेहरों को शामिल किया जाना है..उनके नाम पर हाईकमान से मुहर लग गई..ये सवाल इसलिए क्योंकि दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से अहम मुलाकात हुई.. जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि..मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे दी गई है..अब बस तारीख आने का इंतजार है..खैर टीम विष्णु में किसकी लॉटरी लगती है और किसके हाथ निराशा..ये तो वक्त बताएगा..लेकिन कांग्रेस को एक बार फिर मौका मिल गया..कटाक्ष करने का..
फिलहाल सरकार के पास 3 मंत्रियों, 18 मंडल, 12 आयोग समेत संसदीय सचिव समेत 40 से अधिक पद खाली हैं..जिनमें नियुक्तियां होनी बाकी है…मंत्रिमंडल विस्तार के संभावित नामों की बात करें तो 15 साल सूबे में मंत्री रह चुके बिलासपुर से विधायक अमर अग्रवाल का नाम सबसे आगे है..वहीं दुर्ग शहर से पहली बार के विधायक गजेंद्र यादव, और पूर्व मंत्री रहे कुरुद से विधायक अजय चंद्राकर, रायपुर उत्तर से पहली बार के विधायक पुरंदर मिश्रा और पूर्व मंत्री, रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत का नाम चर्चाओं में आगे है…दिल्ली में PM मोदी और गृहमंत्री शाह से मुलाकात के बाद..और दिल्ली से लौटने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री ने जो बात कहीं..उससे ये तो तय है कि जल्द ही साय कैबिनेट का विस्तार होगा.. लेकिन कब और चेहरे कौन-कौन होंगे..इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है
ब्यूरो रिपोर्ट IBC24