MP कांग्रेस में आईसीसी डेलीगेट्स की नियुक्ति को लेकर बवाल, मीनाक्षी नटराजन ने जताई घोर आपत्ति
Appointment of ICC delegates: यह नियुक्ति कांग्रेस द्वारा उन रिक्त पदों को भरने के लिए की गई है, जो पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत हो चुके नेताओं के कारण खाली पड़े थे। इस सूची में 11 डेलीगेट्स का नाम शामिल किया गया है।
India-Pakistan Tension. Image Source: IBC24
- सूची में 11 डेलीगेट्स का नाम शामिल
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन
भोपाल: Appointment of ICC delegates, मध्यप्रदेश कांग्रेस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईसीसी) के डेलीगेट्स की नियुक्ति के आदेश जारी होते ही विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने नियुक्ति पर अपनी आपत्ति जताई है।
नटराजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने विरोध को जाहिर करते हुए लिखा कि “नीमच से प्रदेश प्रतिनिधि बनाए गए गौरव रघुवंशी से व्यक्तिगत कोई दुराव नहीं है, लेकिन नीमच जिले में कई काबिल कांग्रेस नेता हैं, जिन्हें यह अवसर मिलना चाहिए था।”
उन्होंने कहा, “गौरव रघुवंशी का चयन अगर भोपाल या उनके अपने जिले से होता, तो यह ठीक था, लेकिन मेरी मुख्य आपत्ति यह है कि नीमच जिले में मौजूद योग्य नेताओं को यह अवसर नहीं मिल पाया।”

हालांकि, यह नियुक्ति कांग्रेस द्वारा उन रिक्त पदों को भरने के लिए की गई है, जो पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत हो चुके नेताओं के कारण खाली पड़े थे। इस सूची में 11 डेलीगेट्स का नाम शामिल किया गया है।
गौरव रघुवंशी को नीमच से आईसीसी डेलीगेट्स बनाने के इस फैसले पर मीनाक्षी नटराजन की आपत्ति पार्टी में एक नई चर्चा का कारण बन गई है। मीनाक्षी नटराजन को राहुल गांधी के करीबी नेताओं में गिना जाता है और उनके इस बयान को कांग्रेस में आंतरिक मतभेदों के तौर पर देखा जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि इस विवाद के बाद पार्टी में और किस तरह की प्रतिक्रियाएं आती हैं और क्या यह मामला आगे बढ़ता है।


Facebook



