भानुप्रतापपुर: Revenue inspector arrested , कांकेर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दुर्गूकोंदल में तैनात राजस्व निरीक्षक संतोष टोप्पो को शुक्रवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरआई दुर्गूकोंदल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके की 10 डिसमिल जमीन डायवर्सन के रिपोर्ट बनाने आरआई दुर्गूकोंदल ने 50 हजार रूपये मांग की थी । नरसिंह उइके ने बताया कि डायवर्सन रिपोर्ट बनाने के लिए आरआई 3 महीने से घुमा रहा था।
जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके की शिकायत पर आरआई आफिस में छापा मारकर कार्रवाई किया है। ब्यूरो की कार्रवाई में आरआई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन विभाग ने 2024 में कार्रवाई करते हुए 56 अधिकारियों और कर्मचारियों को पकड़ा। इसमें सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के 36 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। सभी लोगों को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। साथ ही रिश्वत की रकम बरामद कर विशेष न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
read more: यही नियम पहले भी थे, मेरा सवाल यह है कि इसमें बदलाव किस ने किया: हरभजन