CG News: डीएलएड द्वितीय वर्ष प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा, सामूहिक नकल मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान

D.El.Ed. second year practical examination: कलेक्टर ने डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा की है। इस मामले में कलेक्टर ने परीक्षा को निरस्त करने के लिए कुल सचिव को अनुशंसा पत्र भेजा है।

CG News: डीएलएड द्वितीय वर्ष प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा, सामूहिक नकल मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान

CG News. Image Source-IBC24

Modified Date: April 3, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: April 3, 2025 6:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा
  • सामूहिक नकल के मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया
  • परीक्षा को निरस्त करने के लिए कुल सचिव को अनुशंसा पत्र

धमतरी: IBC24 की प्रमुख खबर के बाद सामूहिक नकल के मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर ने डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा की है। इस मामले में कलेक्टर ने परीक्षा को निरस्त करने के लिए कुल सचिव को अनुशंसा पत्र भेजा है।

IBC24 ने सामूहिक नकल की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई की। कलेक्टर ने आज प्राचार्य और स्टाफ को तलब कर मामले की जांच की। इस दौरान, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नकल के लिए पैसे लेने का आरोप था। यह परीक्षा 23 मार्च को आयोजित की गई थी, जिसमें सामूहिक नकल की घटना सामने आई थी।

D.El.Ed. second year practical examination, कलेक्टर की यह कार्रवाई शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और ईमानदारी को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

 ⁠

read more: Gajanand Online Satta App News: छत्तीसगढ़ में महादेव के बाद अब गजानंद सट्टा एप्प की एंट्री.. सटोरिया हर्ष पंजवानी हिरासत में..

बता दें कि धमतरी डाइट नगरी में डीएलएड प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया था। खुद परीक्षा प्रभारी परीक्षा कक्ष में ही भावी शिक्षकों से रूपए लेकर नकल कराते दिख रहा था। परीक्षा केन्द्र में लगे सीसी कैमरे में सामूहिक नकल का वीडियो जैसे ही बाहर आया तो प्राचार्य सहित परीक्षार्थियों में खलबली मच गई। इस वीडियो की प्राचार्य ने पुष्टि की है और गुरूवार को पूरे मामले की जानकारी लेकर उच्च कार्यालय सहित कलेक्टर से भी शिकायत करने की बात कही थी।

read more: Suzlon Share Price: सुजलॉन के शेयर में 0.17% की तेजी, एक्सपर्ट ने कहा- मल्टीबैगर है यह स्टॉक, देगा मोटा मुनाफा – NSE:SUZLON, BSE:532667

ब्लॉक मुख्यालय नगरी में पंडित सुंदरलाल शर्मा द्वारा संचालित डाइट सेंटर में डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रैक्टिल परीक्षा में 23 मार्च को यह सामूहिक नकल कराया गया। प्राचार्य प्रकाश राय 15 दिनों की छुट्टी पर थे। रविवार को कक्ष क्रमांक-7 में यह परीक्षा हुई। सेंटर में अनेक कर्मचारी नहीं थे। अवसर का फायदा उठाकर परीक्षा प्रभारी नरेन्द्र देवांगन खुलेआम नकल करा रहा था। परीक्षा कक्ष में 15 से 20 परीक्षार्थी दिख रहे थे। परीक्षा प्रभारी मोबाइल व पर्ची से नकल कराते दिखाइ दिया, सामने की दायीं ओर बैठे परीक्षार्थी कई उत्तर पुस्तिका लेकर नकल करते दिख रहे हैं। बांयी ओर बैठे परीक्षार्थियों से परीक्षा प्रभारी रूपए भी ले रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com