Rasha Thadani Video Viral: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘आजाद’ को लेकर सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। इस फिल्म में राशा अजय देवगन और उनके भतीजे अमन देवगन के साथ नजर आनेवाली हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि, इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, राशा हाल ही में रिलीज अपने गाने ‘उई अम्मा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो मेकअप रूम से वायरल हुआ है, जो अब खूब वायरल हो रहा है।
मेकअप रूम में पढ़ाई करती दिखीं राशा
वायरल वीडियो में राशा मेकअप रूम में शूटिंग के लिए रेडी होते-होते पढ़ाई करती नजर आ रही हैं। एक तरफ उनका मेकअप किया जा रहा है और हेयर स्टाइलिस्ट उनके बाल बना रहा है, वहीं दूसरी तरफ राशा का पूरा ध्यान टेबल पर रखी अपनी किताब पर है। वीडियो में राशा बताती हैं कि वो अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। वीडियो में जब राशा से पूछा गया कि वो क्या पढ़ रही हैं, तो उन्होंने कहा, “मेरे बोर्ड एग्जाम नजदीक हैं। पहला पेपर भूगोल का है, और परीक्षा शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है।”
फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने राशा के डेडिकेशन की तारीफ की है तो वहीं, कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, “यह प्रेरणादायक है कि वो शूटिंग के साथ पढ़ाई को भी प्राथमिकता दे रही हैं।” तो वहीं, एक यूज ने लिखा की एक यूजर ने लिखा, “लगता है, पढ़ाई की भी एक्टिंग हो रही है।” दूसरे यूजर ने लिखा कि, “ऐसी क्या मजबूरी थी कि पेपर तक रुक नहीं सकती थीं?”