Rajnandgaon Congress Mayor Candidate: रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों की सूची भी अब जारी होने लगी है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
कांग्रेस की ओर से जारी सूची के मुताबिक, रायपुर से दिप्ती प्रमोद दुबे को, बिलासपुर से प्रमोद नायक और राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, मलकीत सिंह गैंदू को जगदलपुर से, अजय तिर्की को अंबिकापुर, जानकी काटजू को रायगढ़, उषा तिवारी को कोरबा से टिकट दिया गया है। इसके अलावा प्रेमलता पोषण साहू को दुर्ग, डॉ, विनय जायसवाल को चिरमिरी और विजय गोलछा को धमतरी से टिकट दिया गया है।
रविवार को देर रात राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।