Raigarh Fire News: रायगढ़ के कोतरा रोड सब स्टेशन में लगी भीषण आग, दूर तक उठ रही आग की लपटें, करोड़ों का नुकसान

रायगढ़ के कोतरा रोड सब स्टेशन में लगी भीषण आग...Raigarh Fire News: A huge fire broke out in Kotra Road substation of Raigarh, flames rising

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 01:16 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 01:16 PM IST

Raigarh Fire News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायगढ़ के कोतरा रोड सब स्टेशन में लगी भीषण आग,
  • भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान,
  • दूर तक उठ रही सुब स्टेशन में आग की लपटें,

 रायगढ़:  Raigarh Fire News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बिजली विभाग के पावर हाउस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। कोतरा रोड स्थित सब-स्टेशन में अचानक भड़की आग ने कई ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना इतनी भयावह थी कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। इस आगजनी से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

Read More :  Dating App Crimes: डेटिंग ऐप पर महिला से दोस्ती, होटल में बुलाकर किया रेप, फिर निजी वीडियो लीक करने की धमकी देकर करता रहा ये काम

Raigarh Fire News: घटनास्थल पर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों को खाली कराने का निर्णय लिया गया। पास ही स्थित गजनदपुरम कॉलोनी के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने की संभावना बनी हुई थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में लगी रहीं।

Read More :  Gang Rape Viral Video: जंगल में लड़की के साथ हैवानियत, एक दरिंदा कर रहा रेप तो दूसरा बना रहा वीडियो, चार लड़कों ने दिया वारदात को अंजाम, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Raigarh Fire News: इससे पहले भी रायपुर में बिजली विभाग के सब-स्टेशन में आग लग चुकी है। पिछले साल राजधानी रायपुर के कोटा स्थित CSPDCL के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लगी थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया था। लेकिन रायपुर की घटना से सबक न लेने के कारण अब रायगढ़ में भी इसी तरह की घटना दोहराई गई। रायगढ़ के पावर हाउस में भी सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण रखे गए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई।

Read More :  Bhopal Power Crisis: आज राजधानी में नहीं आएगी बिजली, इन इलाकों में 5 घंटे तक रहेगी बिजली गुल, जानें पूरा शेड्यूल

Raigarh Fire News: इस घटना से बिजली आपूर्ति पर व्यापक प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हादसे के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है।

रायगढ़ में बिजली विभाग के पावर हाउस में आग लगने की वजह क्या थी?

रायगढ़ के पावर हाउस में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इसकी विस्तृत जांच जारी है।

क्या आग से रायगढ़ शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी?

हां, पावर हाउस में आग लगने से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। प्रशासन इस पर जल्द ही समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है।

रायगढ़ पावर हाउस की आग बुझाने के लिए कौन-कौन सी टीमें लगी हुई हैं?

दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी हुई हैं। साथ ही स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

क्या यह बिजली विभाग की लापरवाही का मामला है?

बिलकुल, रायपुर में पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है, लेकिन उससे सबक नहीं लिया गया, जिससे यह दुर्घटना दोबारा हुई।

आग से हुए नुकसान का अनुमान क्या है?

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आगजनी से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें कई ट्रांसफार्मर और अन्य महंगे उपकरण जलकर खाक हो गए हैं।