CG News: चरित्र पर सवाल! देवर ने की भाभी की हत्या, रात भर गायब रहने के बाद मारपीट तक पहुंचा मामला |

CG News: चरित्र पर सवाल! देवर ने की भाभी की हत्या, रात भर गायब रहने के बाद मारपीट तक पहुंचा मामला

Brother-in-law killed sister-in-law: पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि रात में गायब रहने पर देवर ने भाभी के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 08:52 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 8:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • देवर ने अपनी भाभी से मारपीट की
  • रात में गायब रहने पर चरित्र पर उठाए सवाल

भानुप्रतापपुर: CG latest News , भानुप्रतापपुर कच्चे थाना अंतर्गत एक देवर के द्वारा अपनी भाभी की हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि रात में गायब रहने पर देवर ने भाभी के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

थाना प्रभारी कच्चे तुलसी राम साहू ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया मृतिका मनिता उसेंडी पति स्व. सोनाराम 35 वर्ष निवासी टेढ़ाईकोंदल 22 मार्च को रात्रि में घर से गायब थी। जो सुबह 23 मार्च अपने घर पहुंची। जिसपर उसके देवर गंगाराम पिता स्व रामुराम उसेंडी उम्र 40 वर्ष ने उससे मृतिका से सवाल किया। कि वह रात भर कहां थी और हमेशा मोबाइल में भी इधर उधर बात करते रहती हो। ऐसा बोलकर डांट फटकार लगाया, जिससे उसकी भाभी ने भी गुस्से में आकर उसको सुनाने लगी।

read more: छत्तीसगढ़ के 36 कांग्रेस जिला अध्यक्षों से राहुल गांधी की चर्चा, संगठन को पॉवरफुल बनाने की नई रणनीति

इसी बात का लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। देवर ने अपनी भाभी से मारपीट की, जिससे मृतिका नीचे गिर गई फिर आरोपी ने पास में पड़े पत्थर को उसके दाहिने कनपटी पर पटक दिया और पत्थर को बाड़ी में छिपाकर वहां से चला गया । थोड़े देर बाद लहूलुहान मृतिका को उसके छोटे पुत्र ने देखा। इस घटना की जानकारी बच्चे अपने परिवार वालों को जानकारी दी । इस स्थिति में मनिता उसेंडी को गाड़ी से भानुप्रतापपुर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृतिका की नाजुक स्थिति देखते हुए, धमतरी रेफर कर दिया। मृतिका को धमतरी ले जाते समय चारामा के पास मनिता उसेंडी की मृत्यु हो गई।

read more”: Week 11 TRP Rating List 2025: अनुपमा को पहले नंबर से हटाने में नाकाम हो रहे बाकी सीरियल.. बार्क इंडिया ने जारी की 11वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना कच्चे में वारदात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई, जिससे पता चला कि मृतिका का देवर गंगाराम उसके साथ हमेशा लड़ाई और मारपीट किया करता था। तो संदेह होने पर गंगाराम से पूछताछ किया गया और देवर ने हत्या करना कबूला किया और घटना के बारे में जानकारी दी।

read more: जियो प्लेटफॉर्म्स को प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष में योगदान के लिए बोद्धिक संपदा पुरस्कार

हत्या का मुख्य कारण क्या था?

मृतिका के रात भर घर से गायब रहने और मोबाइल पर बात करने को लेकर देवर गंगाराम को संदेह था। इसी संदेह और विवाद के चलते गुस्से में आकर उसने भाभी पर हमला कर दिया।

क्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है?

हां, पुलिस ने आरोपी गंगाराम को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उसने अपराध कबूल कर लिया है।

हत्या कैसे की गई?

विवाद के दौरान आरोपी ने पहले मृतिका से मारपीट की, जिससे वह गिर गई। फिर उसने पास पड़े पत्थर को उठाकर उसकी कनपटी पर पटक दिया, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

पीड़िता को बचाने की कोशिश की गई थी क्या?

हां, घायल अवस्था में उसे पहले भानुप्रतापपुर अस्पताल ले जाया गया था। वहां से गंभीर स्थिति देखते हुए धमतरी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में चारामा के पास उसकी मौत हो गई।