MP News: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने का विरोध, मंत्री सारंग ने कहा जनता की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी..राजनीति न करे कांग्रेस

Protest against burning of toxic waste in Pithampur: कांग्रेस बिना बात के राजनीतिक करके सेंसेशन और सनसनी फैलाना चाहती है। मैं निवेदन करना चाहता हूं यह मुद्दा बहुत ही संवेदनशील है। जनता की सुरक्षा हमारी कटिबद्धता है और हमारी जिम्मेदारी भी है।

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 11:06 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 11:20 PM IST

भोपाल: Protest against burning of toxic waste in Pithampur, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान और पीथमपुर में हो रहे जहरीले कचरे को जलाने के विरोध पर मीडिया से चर्चा की है। उनका कहना है कि यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे का निष्पादन माननीय न्यायालय के निर्देश अनुसार हो रहा है। कांग्रेस बिना बात के राजनीतिक करके सेंसेशन और सनसनी फैलाना चाहती है। मैं निवेदन करना चाहता हूं यह मुद्दा बहुत ही संवेदनशील है। जनता की सुरक्षा हमारी कटिबद्धता है और हमारी जिम्मेदारी भी है।

read more:  Face To Face Madhya Pradesh: पीथमपुर में मचा घमासान..कैसे हो ‘जहर’ का निपटान? जहरीले कचरे के निपटान पर सियासत करना क्या सही है?

Union Carbide factory waste, उन्होंने कहा कि जनता के जान माल की सुरक्षा से कुछ भी नहीं है। प्रशासन को आज माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं सभी से बातचीत करें, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि सबसे संवाद बनकर ही यह कार्रवाई होगी। कांग्रेस बिना बात के मुद्दा बना रही है। नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सभी तकनीक के बाद ही प्रक्रिया की गई है। ट्रायल रन भी पूर्व में सक्सेसफुल हुआ था।

read more:  Five IAS officers transferred: केंद्र में 5 IAS की नई पोस्टिंग.. MP कैडर के फैज अहमद किदवई सिविल एविएशन के DG नियुक्त, देखें अफसरों की नई तैनाती

मंत्री ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देश हैं उसका पालन हमारी जिम्मेदारी है, मैं निवेदन करना चाहता हूं कांग्रेस के नेता इस पर राजनीति न करें। एक तरफ वह कहते हैं कि राहुल गांधी संविधान का पालन करते हैं संविधान का सम्मान करते हैं, दूसरे तरफ उनके नेता इस तरीके से न्यायालय की अवहेलना करते हैं। राहुल गांधी को ही समझना चाहिए कि न्यायालय के आदेश के ऊपर तो कोई नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp