Home » Ibc24 Originals » Prostitution racket was going on in a spa center, police arrested 4 people including 3 women
Sex racket busted: स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने तीन युवतियां समेत 4 को दबोचा
sex racket busted: पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटरों में गहन जांच पड़ताल की गई और एक युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जया गया है। इसके अलावा जिस्मफरोशी का अड्डा चलाने वाली तीन महिलाओं को भी पुलिस थाने लेकर आई है।
Publish Date - March 19, 2025 / 08:22 PM IST,
Updated On - March 19, 2025 / 08:22 PM IST
Ad
sex racket busted, image source: ibc24
HIGHLIGHTS
शहर में कई अवैध जिस्मफरोशी के अड्डे चलने की खबरें
तीन महिलाओं को भी पुलिस थाने लेकर आई
छतरपुर: sex racket busted, छतरपुर में चल रहे अवैध जिस्मफरोशी के अड्डो और स्पा सेंटरों पर आज सिविल लाइन पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की जिसमें तीन युवतियों समेत एक युवक को थाने लाया गया है।
sex racket busted, बहुत दिनों से छतरपुर शहर में कई अवैध जिस्मफरोशी के अड्डे चलने की खबरें आ रही थी। जिसके बाद आज सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने महिला पुलिस अधिकारियों के साथ एक टीम बनाकर पांच अलग अलग स्थानों पर दबिश दी। पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटरों में गहन जांच पड़ताल की गई और एक युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जया गया है। इसके अलावा जिस्मफरोशी का अड्डा चलाने वाली तीन महिलाओं को भी पुलिस थाने लेकर आई है।