Sex racket busted: स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने तीन युवतियां समेत 4 को दबोचा

sex racket busted: पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटरों में गहन जांच पड़ताल की गई और एक युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जया गया है। इसके अलावा जिस्मफरोशी का अड्डा चलाने वाली तीन महिलाओं को भी पुलिस थाने लेकर आई है।

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 08:22 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 08:22 PM IST
sex racket busted, image source: ibc24

sex racket busted, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • शहर में कई अवैध जिस्मफरोशी के अड्डे चलने की खबरें
  • तीन महिलाओं को भी पुलिस थाने लेकर आई

छतरपुर: sex racket busted, छतरपुर में चल रहे अवैध जिस्मफरोशी के अड्डो और स्पा सेंटरों पर आज सिविल लाइन पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की जिसमें तीन युवतियों समेत एक युवक को थाने लाया गया है।

read more: Bilaspur Latest News Hindi: जहाँ स्वीकृति नहीं वहां बना दिया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन.. 17 सालो से बंद पड़ा है हेल्थ सेंटर का दरवाजा

sex racket busted, बहुत दिनों से छतरपुर शहर में कई अवैध जिस्मफरोशी के अड्डे चलने की खबरें आ रही थी। जिसके बाद आज सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने महिला पुलिस अधिकारियों के साथ एक टीम बनाकर पांच अलग अलग स्थानों पर दबिश दी। पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटरों में गहन जांच पड़ताल की गई और एक युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जया गया है। इसके अलावा जिस्मफरोशी का अड्डा चलाने वाली तीन महिलाओं को भी पुलिस थाने लेकर आई है।

read more: कप्तानी और बल्लेबाजी को अलग रखना बेहतर है : गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल

इस कार्रवाई में कितने लोग गिरफ्तार किए गए?

पुलिस ने इस छापेमारी में तीन युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है।

कहां-कहां छापेमारी की गई?

सिविल लाइन थाना प्रभारी और उनकी टीम ने पांच अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी, जिनमें स्पा सेंटर और अन्य संदिग्ध ठिकाने शामिल थे।

इस रैकेट के संचालन में कौन-कौन शामिल था?

पुलिस जांच में अब तक एक युवक और तीन महिलाओं का नाम सामने आया है, जिन पर जिस्मफरोशी के अड्डे चलाने का शक है।

क्या इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं?

हां, पुलिस अभी और गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित संदिग्धों की पहचान की जा रही है।