PROBA-3 Mission: प्रोबा-3 मिशन की लॉन्चिंग आज… श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगा लॉन्च, यहां देख सकेंगे लाइव

PROBA-3 Mission: प्रोबा-3 मिशन की लॉन्चिंग आज... श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगा लॉन्च PROBA-3 Mission Launch Today

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 07:13 AM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 07:13 AM IST

PROBA3 Mission Launch Today: ISRO, श्रीहरिकोटा। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) आज प्रोबा-3 मिशन को लॉन्चिंग करने जा रहा है। बता दें कि,  PSLV-C59/PROBA3 मिशन आज शाम 16:04 IST पर इसरो द्वारा लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, PSLV-C59/PROBA3 में पाई गई विसंगति के कारण कल मिशन लॉन्च को पुनर्निर्धारित किया गया था। मालूम हो की प्रोबा-3 मिशन के जरिए सूर्य की स्टडी की जाएगी।

Read More: Maharashtra CM Oath Ceremony : आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस.. एकनाथ शिंदे-अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल 

मिशन लॉन्च को पुनर्निर्धारित करने के बाद ISRO ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के कारण मिशन को अब गुरुवार यानी, 5 दिसंबर को शाम 4:16 बजे लॉन्च किया जाएगा। ये मिशन यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) का है। इसका उद्देश्य दो उपग्रहों: कोरोनोग्राफ और ऑकुल्टर के जरिए सूर्य के बाहरी वातावरण की स्टडी करना है। इसरो के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के जरिए मिशन पोलर सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा। प्रोबा-3 का प्राइमरी गोल स्पेस वेदर के बारे में हमारी समझ को बढ़ाना है, जिसमें सौर तूफान और कोरोनल मास इजेक्शन शामिल हैं। प्रोबा-3 के जरिए वैज्ञानिक ये पता लगाना चाहते हैं कोरोना सूर्य की सतह से अधिक गर्म क्यों है और सौर हवा कैसे तेज होती है।

Read More: Bhopal Latest News: राजधानी में 9 साल की मासूम से छेड़छाड़, बायोमेट्रिक में अंगुली लगाने के बहाने 50 साल के सिक्योरिटी गार्ड ने किया बैड टच, CCTV में कैद हुई करतूत 

दोनों सैटेलाइट एक दूसरे से 150 मीटर की दूरी पर रहेंगे दोनों सैटेलाइट पृथ्वी की अण्डाकार कक्षा में चक्कर लगाएंगे। पृथ्वी से इनकी सबसे ज्यादा दूसरी 60,530 Km और सबसे कम दूसरी लगभग 600 Km होगी। इस कक्षा में दोनों सैटेलाइट एक दूसरे से 150 मीटर की दूरी रखने में सक्षम होंगे और एक यूनिट की तरह काम करेंगे। ऑकुल्टर सैटेलाइट में 1.4-मीटर की ऑकुलेटिंग डिस्क लगी है, जिसे सूर्य की चमकदार डिस्क को ब्लॉक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इससे कृत्रिम सूर्य ग्रहण होता है। इस छाया के भीतर कोरोनाग्राफ सैटेलाइट अपने टेलीस्कोप से सोलर कोरोना का निरीक्षण करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp