Today News and Live Updates 6 Feburary 2025 | Source : IBC24
नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..
Today News and Live Updates 6 Feburary 2025 : राज्यसभा और लोकसभा में बजट सत्र पर चर्चा जारी है। आज संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही का हंगामेदार आगाज हुआ। विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों का मुद्दा उठाया और चर्चा की मांग की। शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में अपना भाषण दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि देश को आगे की दिशा भी राष्ट्रपति जी ने दिखाई है। राष्ट्रपति जी का भाषण प्रेरक, प्रभावी था और हम सब के लिए भविष्य के काम का मार्गदर्शन भी था। मैं आदरणीय राष्ट्रपति जी के उद्बोधन पर धन्यवाद करने के लिए उपस्थित हुआ हूं।
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौराः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। बता दें कि शाह डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। साथ ही विनयांजलि समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से छोटी श्री बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित: अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ, जिसके चलते 12 बजे तक लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। कार्यवाही शुरू होते ही भारतीयों को डिपोर्ट करने के मामले को लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिसके चलते दोपहर दो बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौराः Today News and Live Updates 6 Feburary 2025 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे रहेंगे। दोपहर 12:25 बजे वे राजधानी रायपुर के स्वामी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे। यहां वे विद्यासागर महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव व विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। 2:10 से 2:40 बजे तक विनयांजलि समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 2:50 बजे सड़क मार्ग से छोटी श्री बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। 3:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
संसद में आज भी हंगामें के आसारः संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं। विपक्ष अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग कर रहा है। इस बीच लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-2026 पर चर्चा होगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि गाजा के भविष्य पर राष्ट्रपति ट्रंप के विचार विचित्र, खतरनाक और हर तरह से अस्वीकार्य हैं। पश्चिम एशिया में स्थायी शांति का एकमात्र आधार है- दो-राज्य समाधान, जो फलस्तीनी लोगों की स्वतंत्रता और सम्मान के साथ जीवन जीने की पूरी तरह से वैध आकांक्षाओं को पूरा करता है और साथ ही इस्राइल के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करता है। अमरीका के राष्ट्रपति के इस विचार पर मोदी सरकार को अपनी प्रतिक्रिया बिल्कुल स्पष्ट करनी चाहिए। अन्य देशों की सरकारें पहले ही ऐसा कर चुकी हैं।
इंग्लैंड से भारत का मुकाबलाः Today News and Live Updates 6 Feburary 2025 भारतीय टीम छह माह बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने जा रही है। भारत गुरुवार को जब पहले वनडे में इंग्लैंड के सामने होगा तो निगाहें 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों और कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ गौतम गंभीर पर होंगी। भारतीय टीम की तरह विराट और रोहित ने भी अंतिम बार वनडे क्रिकेट श्रीलंका के खिलाफ बीते वर्ष अगस्त में हुई सीरीज में खेले थे। इस सीरीज में भारतीय टीम को हार मिली थी। विराट यहां भी नहीं चले थे और रोहित ने दो अर्धशतक जड़े थे। यह गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच पहला दौरा भी था और भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज 2-0 से हार गई थी। ऐसे में टीम इंडिया को गंभीर की देखरेख में अब भी पहली वनडे जीत की तलाश है।
Last update on 2025-03-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API