Today News and LIVE Update 30 March 2025 | Photo Credit: IBC24
PM Modi CG Visit Live PM नरेंद्र मोदी ने अभनपुर रायपुर मेमू स्पेशल रेल सेवा का किया शुभारंभ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अभनपुर रायपुर मेमू स्पेशल रेल सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिससे ट्रेन की यात्रा की शुरुआत हुई।
PM Modi CG Visit Live इस कार्यक्रम में रायपुर प्रभारी मंत्री केदार कश्यप समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक इंद्रकुमार साहू, सुनील सोनी, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा भी इस मौके पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बीजेपी के पदाधिकारी और रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे। पहले दिन ही ट्रेन पूरी तरह से हाउसफुल रही, जिससे यह सेवा काफी लोकप्रिय नजर आई।
रायपुर तक का किराया मात्र 10 रुपये रखा गया है, जो यात्रियों के लिए एक किफायती और सुविधाजनक विकल्प साबित हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में अभनपुर रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहभट्ठा में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।
कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोती लाल साहू, खुशवंत साहेब, इंद्र साहू और रोहित साहू मौजूद रहेंगे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस मौके पर अभनपुर को बधाई देते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में यह ट्रेन धमतरी तक चलेगी।
Today News and LIVE Update 30 March 2025: आज से शक्ति आराधना का महापर्व चैत नवरात्रि शुरू हो रहा है, जो भक्तों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इस बार नवरात्रि का आयोजन 8 दिनों तक होगा, क्योंकि इस साल एक तिथि का क्षय हो गया है। इन पावन दिनों में व्रत, उपासना और साधना करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। चैत नवरात्रि के साथ ही हिंदू नववर्ष (नवसंवत्सर) की भी शुरुआत होती है, जो न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज और संस्कृति की समृद्धि का प्रतीक भी है। इस दिन को लेकर विभिन्न स्थानों पर विशेष आयोजन होते हैं और नए साल की शुभकामनाएं दी जाती हैं। चैत्र माह के नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व है। इन नौ दिनों में अलग-अलग रूपों में मां की पूजा की जाती है, जिनमें शैलपुत्री, ब्राह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री शामिल हैं। प्रत्येक दिन एक अलग रूप की पूजा से भक्तों को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक शांति मिलती है।
Today News and LIVE Update 30 March 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्ठा में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विमान द्वारा दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से 2:35 बजे हेलिकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर के मोहभट्ठा के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 3: 30 बजे सभास्थल पहुंचकर 3:30 से 4:30 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं के भूमि पूजन तथा लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री 4:45 बजे मोहभट्ठा हेलीपैड से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 5:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे 5:30 बजे दिल्ली के लिए वायुसेना के विमान से रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्ठा में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विद्युत, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा एवं आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
Today News and LIVE Update 30 March 2025: आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने उज्जैन दौरे पर रहेंगे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। उनका पूरा दिन उज्जैन और इसके आस-पास के क्षेत्रों में व्यस्त रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से होगी, जब वे दत्त अखाड़ा में सूर्य उपासना कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे सुबह 9:45 बजे टावर चौक पर चैती चंद पर्व के कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा बनेंगे। सुबह 11 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेकर शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना करेंगे। दोपहर 12:40 बजे सीएम एक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, और इसके बाद 1:35 बजे बड़नगर में एक नए हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक और कदम बढ़ाया जाएगा। शाम 5:30 बजे सीएम उज्जैन में वीर भारत कोठी पैलेस रोड के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6:10 बजे वे होटल महाराजवाड़ा का लोकार्पण करेंगे। दिन के अंतिम कार्यक्रम के रूप में, शाम 7 बजे सीएम महाकाल लोक में लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करेंगे, जो महाकाल की महिमा और उज्जैन की ऐतिहासिक विरासत को दर्शाने वाला होगा। इसके बाद, शाम 7:30 बजे वे विक्रम महोत्सव में भी शामिल होंगे।