चेन्नई: Postponement of UGC-NET right decision: Stalin, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को स्थगित करना एक सही निर्णय है। मुख्यमंत्री ने तमिल त्योहारों के दिन परीक्षा निर्धारित करने की ‘प्रथा’ की आलोचना की। यहां ये परीक्षा 15 जनवरी को आयोजित होने वाली थी और अब परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर यूजीसी नेट परीक्षा पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध किया था। यह एक सही निर्णय है कि परीक्षाएं अब स्थगित कर दी गई हैं। केंद्र सरकार के लिए तमिलनाडु के सांस्कृतिक त्योहारों के दिनों में प्रमुख परीक्षाओं की घोषणा करना एक प्रथा बन गई है, लेकिन राज्य के हस्तक्षेप के बाद उन्हें परीक्षा पुनर्निर्धारित करनी पड़ी है..।’’
read more: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का शेयर पहले दिन के कारोबार में 55 प्रतिशत चढ़ा, ऊपरी सर्किट सीमा को छुआ
Postponement of UGC-NET right decision, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 13 जनवरी को यूजीसी-नेट को स्थगित करने की घोषणा की। एनटीए के निदेशक (परीक्षा) राजेश कुमार ने कहा, ‘‘एनटीए को पोंगल और मकर संक्रांति सहित अन्य त्योहारों के कारण 15 जनवरी को परीक्षा स्थगित करने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। उम्मीदवारों के हित में परीक्षा स्थगित कर दी गई है और बाद में परीक्षा की नयी तारीख की घोषणा की जाएगी।’’