रायपुर: #SarkaronIBC24 छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनावों के बीच ओबीसी और EVM पर दंगल छिड़ा हुआ है….इलेक्शन से ऐन पहले ओबीसी को अपने-अपने पाले में करने के लिए…सियासी नूराकुश्ती जारी है…बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस की हालत – नाच ना जाने आंगन टेढ़ा जैसी है….तो कांग्रेस पलटवार करते हुए नाच का ऑफर दे रही है…पूरा माजरा बताएगी..ये रिपोर्ट…
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है…और इलेक्शन की जंग फतह करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने पैंतरे आजमा रही हैं….हार-जीत के दावों के बीच नगरीय निकाय, और पंचायत इलेक्शन सीटों के आरक्षण और EVM को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है…और कांग्रेस-बीजेपी एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं…दोनों दलों में ओबीसी हितैषी होने की सियासी होड़ के बीच , साय सरकार के मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस को ओबीसी विरोधी करार दिया…और कांग्रेस के EVM पर डबल स्टैंडर्ड को लेकर तंज कसा…
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस की ओर से पलटवार आया…पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मंत्रियों को नचाने की बात कही…और कांग्रेस को ओबीसी का रहनुमा बताया….
कुलमिलाकर छत्तीसगढ़ में अभी भले ही निकाय और पंचायत इलेक्शन की तारीखों ऐलान नहीं हुआ है..लेकिन बीजेपी-कांग्रेस में ओबीसी को अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश जारी है…और दोनों पार्टियां के बीच जारी जुबानी जंग से सूबे में सियासी तपिश जरुर बढ़ गई है..
read more: उप्र : बरेली में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद नमाज पढ़ने के मामले में चार लोग गिरफ्तार